:8::: रंगारंग कार्यक्रम के साथ मना विद्यालय का 17वां वार्षिकोत्सव फोटोफाइल:27एसआइएम:1-नृत्य करते बच्चे.2-उपस्थित लोग.3-नाटक प्रस्तुत करते बच्चेप्रतिनिधिठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड मुख्यालय स्थित केश्वर सेनापति भंजदेव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बसंत प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत बैज लगा कर किया गया. बच्चों ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत किया. जिसे देख उपस्थित लोगों ने काफी सराहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने सरस्वती वंदना से की. इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़ कर एक गीत, नृत्य व लघु नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. राजा दशरथ एवं सीता स्वयंवर नामक लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी. जिसे काफी सराहा गया. नृत्य व लघु नाटिका में विभा मिंज, निकी कुमारी, नवनीत मिंज, अभिषेक, प्रशांत कुमार, हर्ष कुमार, रेणु कुमारी, वसुंधरा, वेबो, मीरा, अंजनी, आर्यन, राखी, उज्जवल, सोनाली, गायत्री आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन मंतशा एवं अभिषेक प्रधान ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य जयंती सेनापति, शालिनी लकड़ा, रामप्रताप प्रधान, दिनेश बेसरा, नूतन केरकेट्टा, विलासी केरकेट्टा, ललिता बाघवार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनविद्यालय वार्षिक उत्सव के अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मेढक रेस में बालक वर्ग में अंकित लकड़ा, अनिस, मयंक, बालिका वर्ग में अलबिना, संध्या, राखी, 100 मीटर रेस बालक में अंकित केरकेट्टा, निशांत टेटे, सैलेन टेटे, बालिका वर्ग में प्रियांशु, रितू, साक्षी, गोली रेस बालक वर्ग में रूपेश, राहुल, मनीष, बालिका वर्ग में सोनाली, अमीरा, अंजली बारला, कुरसी रेस बालक वर्ग में सुहावन, अनुराग, सुमन, बालिका वर्ग में अंजना, अमीषा, चांदनी, बंब बलास्ट में रेणु प्रियंका, अभिषेक, ममता, नवमित, रणु को क्रमश: प्रथम, द्वितीय तृतीय पुरस्कार मिला. वहीं प्रभात, आकाशु, संजीत, रेणुका, सोनाली, अनुप्रिया, अनुकरण, अनुज, करीम, साक्षी, संचिता, नम्रता आदि को भी पुरस्कृत किया गया.
:8::: रंगारंग कार्यक्रम के साथ मना वद्यिालय का 17वां वार्षिकोत्सव
:8::: रंगारंग कार्यक्रम के साथ मना विद्यालय का 17वां वार्षिकोत्सव फोटोफाइल:27एसआइएम:1-नृत्य करते बच्चे.2-उपस्थित लोग.3-नाटक प्रस्तुत करते बच्चेप्रतिनिधिठेठइटांगर(सिमडेगा). प्रखंड मुख्यालय स्थित केश्वर सेनापति भंजदेव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बसंत प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement