लीड के साथ :::: छात्रा को दिल्ली में ले जाकर बेचा छठी कक्षा की छात्रा को नर्स की ट्रेनिंग दिलाने के बहाने दिल्ली ले गये.गुमला. सदर थाना के डेवीडीह पतराटोली निवासी देवसागर दास की नाबालिग बेटी को दलाल ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया है. लड़की पतराटोली स्कूल में वर्ग छह की छात्रा है. नर्स का ट्रेनिंग दिलाने के बहाने दलाल ने उसे दिल्ली ले गया. अगस्त माह से ही लड़की गायब है. इस संबंध में देवसागर ने गुमला के आहतू थाने में मानव तस्कर छारदा गांव निवासी नंद गिरी को आरोपी बनाया है. दर्ज केस में श्री दास ने कहा है कि नंद गिरी अगस्त महीने में पतराटोली गांव आया था. उस समय वह उसके बेटी को नर्स की ट्रेनिंग कराने की बात कह रहा था. 29 अगस्त को जब घर पर कोई नहीं थे तो नंद गिरी बहला-फुसला कर लड़की को दिल्ली ले गया. दिल्ली में लड़की कहां है. इसका पता नहीं है. आरोपी अभी पंडरा के फ्रेंडस कॉलोनी में रहता है. परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर बेटी को दिल्ली से मुक्त करा कर लाने की गुहार लगाया है. इधर परिजन शुक्रवार की सुबह को ही केस दर्ज कराने थाना आये थे. लेकिन पुलिस पदाधिकारियों के नहीं रहने के कारण देर शाम को केस दर्ज हुआ. तबतक लड़की के परिजन थाना परिसर में ही बैठे रहे. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा परिजनों से अभद्र व्यवहार भी किया गया है.
लीड के साथ :::: छात्रा को दल्लिी में ले जाकर बेचा
लीड के साथ :::: छात्रा को दिल्ली में ले जाकर बेचा छठी कक्षा की छात्रा को नर्स की ट्रेनिंग दिलाने के बहाने दिल्ली ले गये.गुमला. सदर थाना के डेवीडीह पतराटोली निवासी देवसागर दास की नाबालिग बेटी को दलाल ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया है. लड़की पतराटोली स्कूल में वर्ग छह की छात्रा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement