23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::3:: सुखदेव ने दिखाया दमखम

लीड ::3:: सुखदेव ने दिखाया दमखमक्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी शामिल हुए रोड शो मेंएलडीजीए 3 अनुमंडल कार्यालय के समक्ष उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ता. एलडीजीए 6 रोड शो में ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता. एलडीजीए 7 नामाकंन दाखिल करने से पूर्व उपस्थित कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत, राज्यसभा सांसद धीरज साहू एवं डाॅ रामेश्वर उरांव. प्रतिनिधि. लोहरदगानामांकन पत्र […]

लीड ::3:: सुखदेव ने दिखाया दमखमक्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी शामिल हुए रोड शो मेंएलडीजीए 3 अनुमंडल कार्यालय के समक्ष उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ता. एलडीजीए 6 रोड शो में ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता. एलडीजीए 7 नामाकंन दाखिल करने से पूर्व उपस्थित कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत, राज्यसभा सांसद धीरज साहू एवं डाॅ रामेश्वर उरांव. प्रतिनिधि. लोहरदगानामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व सुखदेव भगत ने पूर्व स्थानीय राजेंद्र भवन कांग्रेस कार्यालय से रोड शो किया. इसमें जिले भर के कांग्रेसी ढोल व नगाड़ों के साथ शामिल हुए. रोड शो में मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव सहित प्रदेश के अनेक कांग्रेसी शामिल थे. सुखदेव भगत ने कहा कि जिलेवासियों का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मुझे प्राप्त है. यूपीए पूरे एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में है. राजद व जेएमएम का भी सर्मथन है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि आलाकमान सोनिया गांधी का निर्देश है कि लोहरदगा सीट पर हर हाल में विजयी प्राप्त करना है. डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पिछले दो चुनावों की कहानी इसबार दोहरायी नहीं जायेगी. रोड शो के माध्यम से कांग्रेसियों ने अपनी ताकत का एहसास कराया. पूरे शहर में दिन भर गहमागहमी रही.मौके पर मौजूद लोगकांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत के नामाकंन दाखिल करने के मौके पर प्रदेश से सरफराज अहमद, केएन त्रिपाठी, बन्ना गुप्ता, सौरभ नारायण, उदय शंकर ओझा, आभा सिन्हा, दिपीका पांडे सिंह, आलोक दुबे, राजेश ठाकुर, लाल किशोर के अलावे जिला के नीशित जायसवाल, अशोक यादव, विजय जायसवाल, डबलू जायसवाल, उदय केशरी, रिंकू साह, मनान खान, ओमप्रकाश व्यास, कमलेश कुमार,अनुपमा भगत, सीताराम गुप्ता, मोहन दुबे, आलोक साहू, कुणाल अभिषेक, साबिर अहमद, नईम जकारिया, डाॅ अजय शाहदेव, शहादत अंसारी, नेसार, बबिता सिंह, रेखा देवी, सुलेखा, खलील, ठाकुर प्रसाद, शमशुल, अनवर, सुनील सिन्हा, अमर अग्रवाल, सत्यजीत सिंह, संजय सिंह, मुन्ना पाठक, आनन्द केशरी, मनोज साहू, संदीप मिश्रा, गोलू सिंह, बबलू, रेहान, पवन सर्राफ, अनिल साहू, अरुण वर्मा, धनंजय कांस्यकार, विरमत उरांव, बेंजामीन लकड़ा, अजय वर्मा, अमृता, उर्सुला कुजूर, कुदूस अंसारी, सैयद सलीम, जफर अंसारी, परवेज आलम, शंभु सहित कांग्रेसी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें