:5:::: वज्रगृह की सुरक्षा में जैप के जवान तैनात फोटोफाइल:23एसआइएम:4-कमरे को सील करते पदाधिकारी. 5-सुरक्षा में तैनात जवान.प्रतिनिधि, सिमडेगाप्रथम चरण के बाद मत पेटियों को वज्रगृह में सुरक्षित रख दिया गया है. वज्रगृह की सुरक्षा में जैप दो की पूरी एक कंपनी को लगायी गयी है. उक्त जवान 24 घंटे वज्रगृह की सुरक्षा में तैनात हैं. मालूम हो कि रविवार को चुनाव संपन्न होने के बाद सभी मतदानकर्मी ने मतपेटियों को वज्रगृह में जमा करा दिया है. प्रथम चरण में मतदान सिमडेगा, पाकरटांड़, कुरडेग व केरसई प्रखंड में हुआ था. देर रात मतदान कर्मी मतपेटियों के साथ आते रहे और वज्रगृह में मतपेटियों को जमा कराया. द्वितीय एवं तृतीय चरण के बाद इसी वज्रगृह में मतपेटियों को रखा जायेगा. 13 दिसंबर को मतगणना होगी. वज्रगृह के अंदर प्रखंडवार कमरे सुनिश्चित किये गये हैं. जहां मतपेटियों को रखा गया है. मतपेटियों को रखे गये कमरों को प्रेक्षक एवं उपायुक्त की उपस्थिति में सील किया गया. सील करने के समय संबंधित प्रखंड के प्रत्याशी भी उपस्थित थे. इस मौके पर प्रेक्षक एके रतन, उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसी नागेंद्र सिन्हा, एसडीओ दिलेश्वर महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मयंक भूषण के अलावा संबंधित प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रत्येक कमरे के सील में प्रेक्षक व निर्वाची पदाधिकारियों के सील लगाये गये हैं.
BREAKING NEWS
:5:::: वज्रगृह की सुरक्षा में जैप के जवान तैनात
:5:::: वज्रगृह की सुरक्षा में जैप के जवान तैनात फोटोफाइल:23एसआइएम:4-कमरे को सील करते पदाधिकारी. 5-सुरक्षा में तैनात जवान.प्रतिनिधि, सिमडेगाप्रथम चरण के बाद मत पेटियों को वज्रगृह में सुरक्षित रख दिया गया है. वज्रगृह की सुरक्षा में जैप दो की पूरी एक कंपनी को लगायी गयी है. उक्त जवान 24 घंटे वज्रगृह की सुरक्षा में तैनात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement