30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा कार्य में तेजी लायें : गीताश्री

गुमला : जिला प्रभारी मंत्री सह मानव संसाधन मंत्री गीताश्री उरांव ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक करीब सात घंटे तक चली. इसमें मनरेगा, इंदिरा आवास, विद्युत, शिक्षा, कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, आदर्श ग्राम आदि की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में मंत्री ने मनरेगा के कार्यो पर […]

गुमला : जिला प्रभारी मंत्री सह मानव संसाधन मंत्री गीताश्री उरांव ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक करीब सात घंटे तक चली.

इसमें मनरेगा, इंदिरा आवास, विद्युत, शिक्षा, कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क, आदर्श ग्राम आदि की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में मंत्री ने मनरेगा के कार्यो पर असंतोष प्रकट करते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा. वित्तीय वर्ष 13-14 में 60 करोड़ की योजना में कुल खर्च 20 करोड़ ही हुआ है.

मानव दिवस 13 लाख 18 हजार के स्थान पर मात्र सात लाख 61 हजार ही हुआ है. कुल 17 63 योजनाओं में से मात्र 625 पर ही कार्य प्रारंभ हुआ है. डुमरी में कम योजना ली गयी है. उन्होंने कहा कि हरेक गांव में दोदो योजनाएं ली जाये. ताकि जिले से लोगों का पलायन नहीं हो. बैठक में निर्देश दिया कि शीघ्र ही जिला स्तर पर एक शिविर लगा कर किसानों के बीच परिसंपत्ति केसीसी ऋण का वितरण करें.

स्वास्थ्य की चर्चा करते हुए कहा कि जिले में कुल 95 चिकित्सकों के स्थान पर 60 चिकित्सक ही कार्यरत हैं, जबकि 35 पद रिक्त हैं. इस पर सरकार से बात करने का आश्वासन दिया. जिले में कुपोषित बच्चे जिनका इलाज किया जाता है और वे गांव जाते हैं तो आंगनबाड़ी केंद्रों से उन्हें संतुलित आहार मिले.

साथ ही साथ सभी सीडीपीओ को आदेश दिया कि इस पर विशेष ध्यान दें. शौचालय निर्माण की योजना पर विशेष जोर देते हुए कहा कि राशि किसी भी कीमत में सरेंडर हो पाये. मंत्री ने यह भी कहा कि अगर सरकार स्तर पर कोई बड़ी योजनाएं लंबित है तो मुङो अवगत करायें.

जिले में कुल आठ मॉडल स्कूल है जिसके लिए जमीन मुहैया करने पर बल दिया. जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों के ट्रांसफारमर खरब पड़े हैं, उसकी मरम्मत अविलंब करने का आदेश विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को दिया. इसके अलावा अन्य योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी.

बैठक में डीसी वीणा श्रीवास्तव, डीडीसी पुनई उरांव, जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश मांझी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, विद्युत विभाग के पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, विभिन्न विभाग के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ सीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें