घाघरा (गुमला) : विमरला बॉक्साइट माइंस क्षेत्रीय विकास समिति आदर ठेकेदारी प्रथा के विरोध एवं उत्खनन क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी एवं सड़क एवं रैयतों की उचित मुआवजा को लेकर आदर बाजार में जुलूस निकाला गया.
इस दौरान विमरला, रूकी, आदर व कु गांव पंचायत के बीस गांवों से अधिक लोग शामिल हुए. समिति के महासचिव सह जिप सदस्य शंभू भगत ने कहा कि बॉक्साइट माइंस में कंपनी उत्खनन कार्य स्वयं कर रैयत को उचित मुआवजा के साथ क्षेत्र का विकास करें.
ताकि खनिज उत्खनित क्षेत्र के लोगों को सारी सुविधा प्राप्त हो. कंपनी यदि विमरला माइंस में ठेकेदारी प्रथा चलाती है तो उसका पुरजोर विरोध किया जायेगा.
अध्यक्ष श्रावण साहू ने कहा कि विमरला बाक्साइट माइंस में जनहित में कंपनी उत्खनन कार्य करें. साथ ही लोगों को खनिज उत्खनन की शर्तो के अनुरूप सुविधा मुहैया कराये. जुलूस में प्रदीप गोप, राजीव उरांव, लाल साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, तेजू महतो, दिलीप जायसवाल, कैलाश गोप, कुमार रवि, किरण मुंडा, छतरपाल उरांव, करमपाल उरांव, विनय कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थे.