9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी… जिप के 37, मुखिया के 98 व वार्ड सदस्य के 140 पत्र बिके

जी… जिप के 37, मुखिया के 98 व वार्ड सदस्य के 140 पत्र बिके 26 गुम 4 में नामांकन पत्र खरीदने के लिए लगी भीड़प्रतिनिधि, गुमला. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय के समाहरणालय, प्रखंड कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों और प्रत्याशियों के समर्थकों की चहल-पहल सोमवार से बढ़ गयी है. प्रत्याशी […]

जी… जिप के 37, मुखिया के 98 व वार्ड सदस्य के 140 पत्र बिके 26 गुम 4 में नामांकन पत्र खरीदने के लिए लगी भीड़प्रतिनिधि, गुमला. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय के समाहरणालय, प्रखंड कार्यालय और अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों और प्रत्याशियों के समर्थकों की चहल-पहल सोमवार से बढ़ गयी है. प्रत्याशी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र खरीदने पहुंच रहे हैं. सोमवार तक जिला परिषद के कुल 37 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है. जिसमें पूर्वी क्षेत्र के लिए मुरकुंडा के त्रिलोकी चौधरी (भोला), कुम्हरिया के सुधवा साहू, उर्मी तिर्राटोली के मुकेश जायसवाल, अरमई के सुबोध कुमार लाल, चरकाटांगर के दिलीपनाथ साहू, फोरी जुंगाटोली के महावीर मिंज, अंबोवा बेलटोली के अनिल साहू, कोयंजरा के सिकंदर साहू, मध्य भाग से बसुआ के रमेश प्रसाद केशरी, करौंदी के कृष्णदेव सिंह, बसुआ के अमानुल्लाह अंसारी, खोरा के जगदीश साहू, धोधरा के सिरिल टोप्पो, चाहा तेलगांव के अमित एक्का, फोरी के गंगा उरांव, चंपानगर के खुदी भगत दु:खी, उत्तरी भाग से निशा कुमारी भगत, सोसो की देविका भगत, डुमरला खरका के कृपालता मिंज, खरका की इंदु देवी, डुमरला की कृपालता देवी, डुमरडीह महुआटोली की लुईस उरांव, घटगांव की अमृता भगत व कोटाम की भिनसरिया उरांव ने नामांकन पत्र खरीदा है. वहीं पालकोट प्रखंड से पानीसानी के सुबोध लकड़ा, झिकिरमा के बालकिशुन भगत, भरदा के बिहारी नायक, कोलेंग के मंगल भोकता, दमकरा टुकुटोली के प्रदीप सोरेंग, पालकोट के मनोज कुमार नायक, हरिजन मुहल्ला पालकोट के तपेश्वर नायक व रोकेडेगा के कुंवर राम ने जिला परिषद का नामांकन पत्र खरीदा है. इसी तरह मुखिया के 98 नामांकन पत्र और वार्ड सदस्य के 140 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है. जाति प्रमाण पत्र के लिए प्रत्याशी परेशानचुनाव को लेकर जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को परेशानी भी हो रही है. कई प्रत्याशी ऐसे हैं. जिनका अंचल के प्रज्ञा केंद्र से जाति प्रमाण पत्र नहीं बन सका है. प्रत्याशी को नामांकन पत्र के साथ विभिन्न प्रकार के कागजातों में जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना है. ऐसे प्रत्याशी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गुमला अंचल स्थित प्रज्ञा केंद्र की दौड़ लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें