जी…पहले दिन आठ नॉमिनेशनमुखिया के चार, पंचायत समिति सदस्य के एक और वार्ड सदस्य के तीन लोगों ने परचा दाखिल किया. 6 गुम 3 में नामांकन करने पहंुची प्रत्याशीप्रतिनिधि, गुमला.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2015 के प्रथम चरण के चुनाव के लिए गुमला प्रखंड के 25 पालकोट प्रखंड की 14 पंचायतों के लिए जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य के पद पर सोमवार से नामांकन आरंभ हो गया है. पहले दिन गुमला से मुखिया पद के लिए चार, पंचायत समिति सदस्य के लिए एक और वार्ड सदस्य के लिए तीन ने नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया के लिए सबसे पहले फसिया पंचायत से मालती बड़ाइक ने दो सेट में अपने एक प्रस्तावक के साथ सीओ सुनील चंद्र के समक्ष परचा दाखिल किया. श्रीमती बड़ाइक ने अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ नामांकन परचा दाखिल किया. इसके बाद तीन अन्य कतरी पंचायत से अरुण एक्का और मीना भगत तथा कसिरा पंचायत से सुशीला सोरेंग ने नामांकन परचा दाखिल किया. वहीं पंचायत समिति के उम्मीदवार कामिनी भगत ने एक सेट में अपने एक प्रस्तावक के साथ निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ डॉक्टर नेहा अरोड़ा के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. जबकि वार्ड सदस्य के लिए खरका से सरोज उरांव, भैयाराम उरांव तथा कतरी पंचायत से अघनु गोप ने बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया.
जी…पहले दिन आठ नॉमिनेशन
जी…पहले दिन आठ नॉमिनेशनमुखिया के चार, पंचायत समिति सदस्य के एक और वार्ड सदस्य के तीन लोगों ने परचा दाखिल किया. 6 गुम 3 में नामांकन करने पहंुची प्रत्याशीप्रतिनिधि, गुमला.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2015 के प्रथम चरण के चुनाव के लिए गुमला प्रखंड के 25 पालकोट प्रखंड की 14 पंचायतों के लिए जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement