अोके…विश्वास को सुदृढ़ बनाता है दृढ़ीकरण संस्कारदृढ़ीकरण संस्कार सह मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन, 881 युवक-युवतियों ने संस्कार ग्रहण कियाफोटो फाइल:25एसआइएम:9-मिस्सा कराते बिशप,10-उपस्थित विश्वासीप्रतिनिधि, कुरडेग(सिमडेगा). प्रखंड के खालिजोर स्थित पारिस परिसर में दृढ़ीकरण संस्कार सह मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. इस मौके पर कैथोलिक सभा के 40 गांव के युवक-युवतियों ने दृढ़ीकरण संस्कार समारोह में भाग लिया. 881 युवक-युवतियों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान बिशप बरवा ने अपने प्रवचन में कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार ख्रीस्तीय विश्वास को सुदृढ़ बनाता है. संस्कार ग्रहण कर हम ख्रिस्तीय विश्वास को फैलाने में सक्रिय हो जाते हैं. साथ ही यीशु ख्रीस्त के जीवन का साक्षी बनते हैं. उन्होंने कहा कि बपतिस्मा संस्कार द्वारा हम ख्रीस्तीय कलीसिया के सदस्य बनते हैं तथा हमें पवित्र आत्मा मिलती है. दृढ़ीकरण संस्कार हमें पवित्र आत्मा के सभी वरदानों से विभूषित करता है. पवित्र आत्मा के वरदान से हमें ईश्वरीय बल मिलता है. बिशप बरवा ने कहा कि हमारे जीवन के श्रोत ईश्वर हैं. ईश्वर पर विश्वास रखें, तभी हमारा जीवन सार्थक एवं सुदृढ़ बनेगा. मिस्सा अनुष्ठान में बिशप बरवा का सहयोग फादर इसीदोर केरकेट्टा, फादर बेनार्ड डांग, फादर अजीत सिंह, फादर विपिन किशोर सोरेंग ने किया. इससे पूर्व कैथोलिक सभा के महिलाओं ने प्रवेश नृत्य के साथ बिशप व अन्य पुरोहितों को बलि बेदी तक लाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कैथोलिक सभा के अध्यक्ष चार्लेस एक्का, पीटर खाखा,तुलसी खलखो, सिस्टर प्रेमा मिंज, विजय खेस के अलावा अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
ओके…वश्विास को सुदृढ़ बनाता है दृढ़ीकरण संस्कार
अोके…विश्वास को सुदृढ़ बनाता है दृढ़ीकरण संस्कारदृढ़ीकरण संस्कार सह मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन, 881 युवक-युवतियों ने संस्कार ग्रहण कियाफोटो फाइल:25एसआइएम:9-मिस्सा कराते बिशप,10-उपस्थित विश्वासीप्रतिनिधि, कुरडेग(सिमडेगा). प्रखंड के खालिजोर स्थित पारिस परिसर में दृढ़ीकरण संस्कार सह मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement