हत्या के सभी आरोपी फरारतेवरपानी गांव में डायन बिसाही में सतलू की हत्या हुई थीप्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला)गुरदरी थाना के तेवरपानी गांव में डायन बिसाही के मामले में नि:शक्त सतलू मुंडा (70 वर्ष) की हत्या में शामिल सभी आरोपी गांव से फरार है. सूचना मिली है कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव गयी थी. लेकिन कई घरों में ताला लटका मिला और सभी आरोपी फरार हैं. गांव के लोग फरार आरोपियों के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. वहीं पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चला रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सात बजे गांव के लोगों ने सतलू मुंडा की टांगी से काटकर हत्या कर दी थी और उसकी पत्नी सीटी मुंडाइन को टांगी से मारकर घायल कर दिया था. अभी भी सीटी गांव में ही है. गांव से बिशुनपुर अस्पताल की दूरी 25 किमी है. इस रूट में गाड़ी नहीं चलती है. इस कारण परिजन घायल को अस्पताल न लाकर गांव में ही इलाज करवा रहे हैं. सतलू की हत्या के मामले में उसकी बहू कुमारी सरास ने थाने में लहरू मुंडा, अनिल मुंडा व सबीन मुंडा के अलावा अज्ञात पांच छह लोगों को आरोपी बनाते हुए केस की है. ये सभी आरोपी गांव में नहीं है. थाना प्रभारी पीएन बिरुवा ने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है. छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन सभी आरोपी गांव से फरार हैं.
BREAKING NEWS
हत्या के सभी आरोपी फरार
हत्या के सभी आरोपी फरारतेवरपानी गांव में डायन बिसाही में सतलू की हत्या हुई थीप्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला)गुरदरी थाना के तेवरपानी गांव में डायन बिसाही के मामले में नि:शक्त सतलू मुंडा (70 वर्ष) की हत्या में शामिल सभी आरोपी गांव से फरार है. सूचना मिली है कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव गयी थी. लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement