गुमला : फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर गुरुवार को सीएस कार्यालय स्थित सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के सभी एमओआइसी, सुपरवाइजर व डीपीएम को फाइलेरिया की रोकथाम के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण में उपस्थित सिविल सजर्न डा एलएनपी बाड़ा ने कहा कि गुमला जिले में आगामी 11 नवंबर से फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. यह अभियान तीन दिवसीय होगा.
जिले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान वर्ष 2003 से संचालित है.जिसे वर्ष 2015 तक संपन्न करते हुए पूरे जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाना है. श्री बाड़ा ने बताया कि फाइलेरिया की दवा बीमार, भूखे व गर्भवती माताओं को छोड़ कर सभी लोगों को दिया जाना है.
सीएस ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से अपील की कि जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने हेतु सभी स्वास्थ्यकर्मी पूरी ईमानदारी से सहयोग करें. इस मौके पर अनिल प्रसाद, शर्मिला शर्मा, कैलाश राम, अशोक लाल सहित स्वास्थ्यकर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे.