जी… धूं -धूं कर जला रावण 23 गुम 19 में गुमला में रावण दहन करते सांसद, विधायक, डीसी व एसपी23 गुम 20 में पीएइ स्टेडियम में रावण दहन के दौरान आतिशबाजीप्रतिनिधि, गुमला.गुमला जिले में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न स्थानों पर बांस, लकड़ी, कार्टून व कागज का रावण बना कर दहन किया गया. रावण दहन के साथ दशहरा पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. रावण दहन से पहले विभिन्न पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा व विभिन्न देवी- देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शहर के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में विजय मेला सह रावण दहन कार्यक्रम हुआ. यहां मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत, विशिष्ठ अतिथि विधायक शिवशंकर उरांव, डीसी दिनेशचंद्र मिश्र व एसपी भीमसेन टुटी ने रावण दहन किया. राहण दहन के अवसर पर आतिशबाजी हुई. स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए थे, जिन्होंने रावण दहन के साथ मेले का मजा लिया. सांसद ने कहा कि गुमला की परंपरा रही है. आपसी प्रेम व सौहार्द. यह बरकरार है. हम सभी इसी प्रकार आपसी प्रेम व भाईचारगी से रहें.
जी… धूं -धूं कर जला रावण
जी… धूं -धूं कर जला रावण 23 गुम 19 में गुमला में रावण दहन करते सांसद, विधायक, डीसी व एसपी23 गुम 20 में पीएइ स्टेडियम में रावण दहन के दौरान आतिशबाजीप्रतिनिधि, गुमला.गुमला जिले में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न स्थानों पर बांस, लकड़ी, कार्टून व कागज का रावण बना कर दहन किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement