एल… गुणों को अपनायें, दुर्गुण त्यागेंफोटो- एलडीजीए- 10 संबोधित करते सुखदेव भगत. दशहरा मेला में उमड़े लोग, रावण दहन हुआ लोहरदगा. किस रावण को दूर भगाऊं, किस लंका को आग लगाऊं, घर- घर लंका, घर- घर रावण, इतने राम कहां से लाऊं. उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने दशहरा मेले में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कही. श्री भगत ने कहा कि हमें उन सदगुणों को आत्मसात करते हुए दुर्गुणों पर विजय पाने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि आसुरी शक्तियों को दूर करना है. साथ ही साथ जो बुराई व्याप्त है, हमें उन्हें त्यागना होगा. और अपने मन के अंदर के रावण को निकाल कर राम को लाना होगा. उन्होंने कहा कि लोहरदगा की परंपरा समृद्धशाली रही है और यहां मौजूद जनसैलाब ये बता रहा है कि हमलोग कितने मिलजुल कर रहते हैं और हर त्योहार को कैसे मनाते हैं. श्री भगत ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि देश, राज्य एवं हमारा जिला निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़े और सभी के सहयोग से विकास हो. मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अनुपम प्रकाश कुंवर, नीरु शांति भगत, पावन एक्का, सीताराम शर्मा सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर मौजूद लोगमौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अनुपम प्रकाश कुंवर, सुखदेव भगत, अनुपमा भगत,नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का, ममता एक्का, नीरु शांति भगत, एसडीपीओ राम सरेक राय, ओम प्रकाश सिंह, सुधीर चंद्र कुंवर, राजेंद्र खत्री, राधा रमण प्रसाद, ब्रजबिहारी प्रसाद, कृष्णा सिंह, अजय मित्तल, मदन मोहन पाठक, प्रमेश्वर साहू, विदेशी साहू, सरोज महतो, उमेश कास्यकार, चंद्रशेखर अग्रवाल, चंद्रपति यादव, विजय जायसवाल, सुधीर चौधरी, मनोज दास, अरुण वर्मा, मोहन दूबे, राकेश राय, राजकुमार वर्मा, रितेश सिंह, अभय महतो, राजीव रंजन, बलराम साहू, तरुण साहू, मनोज कुमार गुप्ता, निशिथ जायसवाल, श्रीचंद प्रजापति, त्रिवेणी दास, अशोक खत्री, महामंत्री सुबोध राय के अलावा पंकज लाल गुप्ता, कमलेश कुमार, विनोद तमेड़ा, देवाशीष कार, दिनेश पाडेय, कवलजीत सिंह, उपेंद्र प्रसाद, चंदन गोयल, रमेश राय, पंकज कुंवर, प्रकाश दुबे, अशोक रजक, सुजित राय, विकास वर्मा, नवीन पटेल, कुणाल अभिषेक, हेमंत वर्मा, शशि वर्मा, उज्जवल खत्री, अमित कुमार वर्मा, अनुपम चौरसिया, संजय पांडेय, राकेश प्रसाद, मनोज जायसवाल, अरविंद जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, अरविंद अग्रवाल, धर्मेंद्र कुमार, हेमंत वर्मा, मनोज गुप्ता, सुनील भगत, सूरज अग्रवाल, कवलजीत सिंह, अनिता साहू, संगीता देवी, विश्वनाथ उरांव, अनिल गुप्ता, रोहित कुमार सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. आदिवासी संस्कृति की झलकदशहरा मेला में आदिवासी संस्कृति की झलक लोगों को काफी प्रभावित किया. मांदर की थाप पर नृत्य करती महिलाएं और पुरुष अपने ही रंग में रंगे थे. नगाड़े की थाप पर सबों के पैर थिरक रहे थे. विभिन्न खोड़हों में पहुंचे नृत्य मंडलियों में गजब का उत्साह देखा गया. 60 फीट का रावणदशहरा मेला में साठ फीट का रावण आकर्षण का केंद्र था. रावण का निर्माण जिले के प्रसिद्व कलाकार हरिओम प्रजापति द्वारा किया गया था. रावण दहन के साथ ही आतिशबाजी का जो दौर शुरू हुआ, वह घंटों चलता रहा. आतिशबाजी देख कर लोग काफी प्रभावित हुए. स्टॉलों पर भीड़दशहरा मेला में जम कर कतारी की विक्री हुई. मेले में लगायी गयी चाट की दुकानों में भी महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी. मेला का लोगों ने जम कर आनंद उठाया. केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा मेला में बेहतर व्यवस्था की गयी थी वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. मेला में शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोग भारी संख्या में पहुंचे थे. हर ओर लोगो का हुजूम नजर आ रहा था.
BREAKING NEWS
एल… गुणों को अपनायें, दुर्गुण त्यागें
एल… गुणों को अपनायें, दुर्गुण त्यागेंफोटो- एलडीजीए- 10 संबोधित करते सुखदेव भगत. दशहरा मेला में उमड़े लोग, रावण दहन हुआ लोहरदगा. किस रावण को दूर भगाऊं, किस लंका को आग लगाऊं, घर- घर लंका, घर- घर रावण, इतने राम कहां से लाऊं. उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने दशहरा मेले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement