फादर इसायस खेस्स का अंतिम संस्कार हुआ फोटोफाइल:19एसआइएम:7-अंतिम धर्म विधि संपन्न कराते फादरसिमडेगा. झरैन स्थित आरसी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर इसायस खेस्स का निधन हो गया. वह 46 साल के थे. वह बीमार चल रहे थे. उनका इलाज आर्किड अस्पताल रांची में इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में ही उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार झरैन स्थित कब्रिस्तान में किया गया. फादर रेक्टर लिनुस डुंगडुंग के नेतृत्व में बेरियल संपन्न कराया गया. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. उनके अंतिम संस्कार में फादर प्रोविंशियल जोसेफ मरियानुस कुजूर, फादर सुधीर मिंज, अजय सोरेंग, विजय मनोहर तिर्की, पिंगल कुजूर, आइजेक टेटे, अलबर्ट आइजक खलखो, फादर सिकंदर केरकेट्टा, फादर अनसेलम आदि उपस्थित थे. फादर इसायस का जन्म चार सितंबर 1971 को हुआ था. उन्होंने 30 जुलाई 1991 को यीशु समाज में प्रवेश किया.19 अप्रैल 2004 को पुरोहिताभिषेक हुआ. वक्ताओं ने कहा कि फादर इसायस सरल स्वभाव व मिलनसार व्यक्ति थे. उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है. वह एक समाज सेवक के रूप में क्षेत्र में काम कर रहे थे तथा नि:स्वार्थ भाव से बच्चों को शिक्षा दे रहे थे.
BREAKING NEWS
फादर इसायस खेस्स का अंतिम संस्कार हुआ
फादर इसायस खेस्स का अंतिम संस्कार हुआ फोटोफाइल:19एसआइएम:7-अंतिम धर्म विधि संपन्न कराते फादरसिमडेगा. झरैन स्थित आरसी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर इसायस खेस्स का निधन हो गया. वह 46 साल के थे. वह बीमार चल रहे थे. उनका इलाज आर्किड अस्पताल रांची में इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में ही उनका निधन हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement