::: जनसमस्याओं से अवगत हुए बंधु फोटो- एलडीजीए-22 ग्रामीणों के साथ बैठक करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने लोहरदगा एवं कैरो प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसमस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने बताया कि परिसीमन त्रुटिपूर्ण ढंग से किया गया है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. नये प्रखंडों का गठन जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया, परंतु यहां के अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में बैठ कर ही सीमांकन का काम किये. जिसके कारण नजदीक के गांवों को दूसरे प्रखंड में जोड़ दिया गया है. किस्को प्रखंड के महुगांव के आधा गांव को सेन्हा प्रखंड में और आधा भाग को किस्को प्रखंड में रखा गया. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. इसी तरह बंडा गांव को भंडरा में रखा गया. जबकि बंडा गांव से कैरो प्रखंड मुख्यालय की दूरी दो किमी है. पेशरार प्रखंड के फतेहपुर, नवाडीह, नीचे तुरियाडीह, गढ़कसमार गांव की दूरी सेन्हा से मात्र आठ किमी है. जबकि इसे पेशरार में शामिल कर दिया गया है. दौरे के क्रम में अमित लोहरा, छोटू उरांव, किशोर महली, साबो देवी, सुनिता उरांव, ललित उरांव, युसुफ अंसारी, रामू उरांव, जीरा उरांव, अंगनू उरांव, रहमान अंसारी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
::: जनसमस्याओं से अवगत हुए बंधु
::: जनसमस्याओं से अवगत हुए बंधु फोटो- एलडीजीए-22 ग्रामीणों के साथ बैठक करते बंधु तिर्की. लोहरदगा. मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने लोहरदगा एवं कैरो प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसमस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने बताया कि परिसीमन त्रुटिपूर्ण ढंग से किया गया है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement