गुमला : हत्यारे कृष्णा उरांव के चेहरे पर गुरुवार को भी सिकन नहीं देखा गया. थाना पहुंच कर जब पत्रकारों ने उससे बात की, तो वह हंस कर बात कर रहा था. पुलिस ने उससे गुरुवार को भी पूछताछ की. वह बार-बार पुलिस को भ्रमित करता रहा. इस संबंध में एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.
उसे दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. प्रथम अनुसंधान व पूछताछ में जो मामले आये हैं. उसमें छात्रावास से निष्कासित करने, ऑनर्स में नामांकन नहीं होने व साढ़े आठ हजार रुपये गबन करने के बाद उसने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है.