18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक पदाधिकारी नहीं चाहते हैं नगर का विकास: अध्यक्ष

कार्यपालक पदाधिकारी नहीं चाहते हैं नगर का विकास: अध्यक्ष लोहरदगा. नगर पर्षद के अध्यक्ष पावन एक्का ने कहा है कि नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के रवैये से शहर का विकास नहीं हो पा रहा है. वर्तमान समय त्योहारों का है और एक महीना पूर्व एलइडी की निविदा हो चुकी है. लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी लाइट […]

कार्यपालक पदाधिकारी नहीं चाहते हैं नगर का विकास: अध्यक्ष लोहरदगा. नगर पर्षद के अध्यक्ष पावन एक्का ने कहा है कि नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी के रवैये से शहर का विकास नहीं हो पा रहा है. वर्तमान समय त्योहारों का है और एक महीना पूर्व एलइडी की निविदा हो चुकी है. लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी लाइट नहीं लगवा रहे हैं. यदि लाइट नहीं लगवायी गयी तो दशहरा में भी शहर में अंधेरा रहेगा. श्री एक्का ने कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकलापों पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा है कि इन्हे शहर के विकास से कोई मतलब नहीं है. कहा है कि वे जब से लोहरदगा आये हैं, तब से शहर के एक बड़े होटल में ठहरे हुए हैं और वहीं वे सारा काम करते हैं. सुबह से ही लोगों की भीड़ होटल के बाहर देखी जा सकती है. नगर पर्षद अध्यक्ष ने इसकी शिकायत नगर विकास मंत्री एवं सचिव से करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें