गुमला. सदान युवा मोरचा के अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने केओ कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि भूषण की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को गुमला बंद का आह्वान किया है. बंद से आवश्यक सेवा को मुक्त रखा गया है. बंद का समर्थन चेंबर ने भी किया है. सदान युवा मोरचा ने प्रशासन से छात्र मोरचा के हित पांच सूत्री मांग की है.
जिसमें कॉलेज परिसर स्थित छात्रावास को अविलंब स्थानांतरण व महिला छात्रावास के रूप में चिह्नित कर संचालित करने, प्रभारी प्राचार्य की हत्या की सीबीआइ जांच कराने, कॉलेज परिसर में पुलिस पिकेट का निर्माण अविलंब कराने, कॉलेज से संबंधित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को भयमुक्त शिक्षा व सुरक्षा प्रदान करने व हत्या में शामिल सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने आदि मांग की है. साइकिल व भुजाली बरामदगुमला. पुलिस ने छात्रावास के रूम नंबर 130 से भुजाली बरामद किया है. भुजाली को धोकर पेपर में मोड़कर रखा गया था.
भुजाली से काटने के बाद राकेश ने उसे धोकर अपने ही रूम में छिपा कर रखा था. वहीं पुलिस ने प्राचार्य कार्यालय के बाहर से राकेश का एक साइकिल बरामद किया है. पुलिस साइकिल को थाना ले गयी है. छात्रों के अनुसार दो दिन पहले राकेश छात्रावास से गायब हुआ था और बुधवार को वह साइकिल से आया था.प्राचार्य की हत्या की निंदा गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुमला के सदस्यों की आपात बैठक बुधवार को हुई. जिसमें कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला के प्राचार्य डॉ शशिभूषण की जघन्य हत्या की निंदा की गयी.
साथ ही हत्याकांड के पिछे साजिश को उजागर करने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर मामले की जांच कराने और महाविद्यालय में कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा के लिए स्थायी पुलिस पिकेट बनाने की मांग की गयी. मांग पूरी नहीं होने पर परिषद ने आंदोलनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.