गुमला. सदर अस्पताल के दैनिक अस्थायी मजदूरों ने बुधवार को डीसी दिनेश चंद्र मिश्र को ज्ञापन सौंप कर अस्थायी रूप से दैनिक पारिश्रमिक मानदेय पर कार्यरत कर्मियों को श्रम नियोजन विभाग द्वारा एक जुलाई 14 से जारी दर से भुगतान कराने की मांग की है. ज्ञापन में कर्मियों ने कहा कि हम सभी सदर अस्पताल के विभिन्न पदों में अस्थायी रूप से कार्यरत हैं, लेकिन हम सभी अस्थायी कर्मियों को सरकार द्वारा निर्धारित श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार की अधिसूचना संख्या 1857 दिनांक 5/9/2013 के आलोक में भुगतान नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण अस्थायी कर्मियों के परिवार के सक्षम आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही हमारे कर्मियों में कई कर्मी आदिम जनजाति के है. रांची जिले में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा निर्धारित दर क्रमश: चालक 315.16, चतुर्थवर्गीय कर्मी 285.26, झाड़ुकश व सफाईकर्मी 281.26 पैसे प्रतिदिन व केयर टेकर/ अवधायक 8031 रुपये मासिक है. जबकि इसी दर पर रांची जिले के अस्पताल के कर्मियों को पारिश्रमिक का भुगतान भी किया जा रहा है. लेकिन सदर अस्पताल गुमला के कर्मियों को इसका लाभ भी नहीं दिया जा रहा है. उसके बावजूद हम सभी कर्मी निरंतर अस्पताल में अपनी सेवाएं देते हुए आपसे कार्रवाई की मांग करते हैं. ज्ञापन सौंपनेवालों में प्रकाश खाखा, सुबोध कुमार, गजेंद्र राम, जयपाल महली, झाखी असुर, सुमन कुमारी, पूनम कुमारी, फ्रांसिस्का मिंज, रेजीना तिग्गा, दिव्या खलखो, सुनीता बारला, संतोष गोप, अजय असुर, सूरज गोप, रीता लकड़ा, पूनम देवी, सुजीत कुमार शामिल है.
BREAKING NEWS
दैनिक मजदूरों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
गुमला. सदर अस्पताल के दैनिक अस्थायी मजदूरों ने बुधवार को डीसी दिनेश चंद्र मिश्र को ज्ञापन सौंप कर अस्थायी रूप से दैनिक पारिश्रमिक मानदेय पर कार्यरत कर्मियों को श्रम नियोजन विभाग द्वारा एक जुलाई 14 से जारी दर से भुगतान कराने की मांग की है. ज्ञापन में कर्मियों ने कहा कि हम सभी सदर अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement