टोटो में बाइक के धक्के से महिला मरी.गुमला में एक युवक व एक युवती घायल.26 गुम 2 में घायल विजय उरांव को अस्पताल में भरती कराते हुए.प्रतिनिधि, गुमलागुमला में अलग-अलग सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वहीं दो युवक-युवती घायल हो गये. युवक की स्थिति गंभीर है. उसे रांची रेफर कर दिया गया. वहीं घायल युवती की प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. पहली घटना सोमवार की रात टोटो गांव के मुख्य सड़क पर घटी. बसुवा बरटोली गांव के पोकली उरांव (70 वर्ष) टोटो के समीप सड़क पार कर रही थी. तभी एक बाइक उसे धक्का मार दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सुबह को वह गुमला आयी थी. इसके बाद टेंपो में बैठ कर घर जाने के लिए निकली थी. टोटो के समीप टेंपो से उतर कर वह पैदल जा रही थी. तभी हादसा हुआ. दूसरी घटना गुमला शहर के लोहरदगा रोड विमल मेडिकल हॉल के समीप घटी. यहां दुंदुरिया मुहल्ला के युवक विजय उरांव (28 वर्ष) को एक अल्टो कार ने धक्का मार दिया. जिससे युवक का गुप्तांग फट गया है. उसे रांची रेफर कर दिया गया. वह अपने ग्लैमर बाइक से घर जा रहा था. तभी सामने से अल्टो कार ने धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. तीसरी घटना जशपुर रोड के समीप घटी. सड़क गुजरने में निशा कुमारी को एक बाइक ने धक्का मार दिया. जिससे उसे चोट लगी है. लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया.
BREAKING NEWS
लीड ::4::::: सड़क हादसे में एक मरा, दो घायल
टोटो में बाइक के धक्के से महिला मरी.गुमला में एक युवक व एक युवती घायल.26 गुम 2 में घायल विजय उरांव को अस्पताल में भरती कराते हुए.प्रतिनिधि, गुमलागुमला में अलग-अलग सड़क हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वहीं दो युवक-युवती घायल हो गये. युवक की स्थिति गंभीर है. उसे रांची रेफर कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement