18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

96 बेरोजगारों को दिया जायेगा ऋण

गुमला : विकास भवन सभागार गुमला में गुरुवार को जिला उद्योग केंद्र द्वारा पीएमजीएसवाइ के तहत दिये जाने वाले ऋण को लेकर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. साक्षात्कार के पहले दिन विभिन्न ट्रेड के लिए कुल 54 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया. जिला उद्योग पदाधिकारी भोदे मुंडा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में पीएमजीएसवाइ के […]

गुमला : विकास भवन सभागार गुमला में गुरुवार को जिला उद्योग केंद्र द्वारा पीएमजीएसवाइ के तहत दिये जाने वाले ऋण को लेकर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया.

साक्षात्कार के पहले दिन विभिन्न ट्रेड के लिए कुल 54 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया. जिला उद्योग पदाधिकारी भोदे मुंडा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में पीएमजीएसवाइ के तहत कुल 96 लोगों को ऋण देने का लक्ष्य है.

इसके तहत जिला उद्योग केंद्र की ओर से 38 केवीआइबी से 56 लोगों को ऋण दिया जाना है. युवा वर्ग को रोजगार से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ऋण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कम पढ़ेलिखे बेरोजगार युवायुवतियों को पीएमजीएसवाइ के तहत ऋण देकर रोजगार से जोड़ने की योजना है.

इसके तहत युवकों को कारोबार करने के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये ऋण दिया जायेगा. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार एससी, एसटी महिलाओं को 35 प्रतिशत, जेनरल वर्ग को 25 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र के लोगों को 25 15 प्रतिशत अनुदान पर ऋण दिया जायेगा. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त पुनई उरांव, शंभु भगत, अलबीना मिंज, छोटेया उरांव, राकेश साहू, कुमार रवि, सुधीर कुमार, अशोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें