28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांके बिहारी की देख छटा..

गुमला : गुमला शहरी क्षेत्र स्थित गोपाल मंदिर, रौनियार बाल मंदिर, बड़ाइक मंदिर व बड़ा दुर्गा मंदिर गुमला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव का त्योहार जन्माष्टमी धूमधाम के मनाया गया. रौनियार बाल मंदिर में रौनियार वैश्य समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत व […]

गुमला : गुमला शहरी क्षेत्र स्थित गोपाल मंदिर, रौनियार बाल मंदिर, बड़ाइक मंदिर बड़ा दुर्गा मंदिर गुमला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव का त्योहार जन्माष्टमी धूमधाम के मनाया गया.

रौनियार बाल मंदिर में रौनियार वैश्य समाज के पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत फूलों से सजावट की गयी थी. भगवान कृष्ण को आकर्षक फूलों के सजावट किये गये झूले में बिठाया गया था.

जन्माष्टमी पर्व पर दिन भर उपवास कर व्रत करने वाली महिलाएं पुरुष श्रद्धालु काफी श्रद्धा के साथ शाम 7 बजे भगवान कृष्ण के जन्म होने तक मंदिर परिसर में जमे हुए थे. कई श्रद्धालुओं के बच्चे भगवान कृष्ण का रूप धारण किये हुए थे.

रौनियार बाल मंदिर में रौनियार समाज गुमला के तत्वावधान आकर्षक भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम में रांची के विनय मिश्र एंड ग्रुप के कलाकार उपस्थित थे.

इसका शुभारंभ रौनियार समाज के पूर्व अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विनय मिश्र ने तेरी माया का पाया कोई पार शिरडी वाले साई बाबा जैसे कई आकर्षक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.

विनय मिश्र की प्रस्तुति में उपस्थित श्रद्धालु दर्शक नृत्य करने को विवश हो गये. टीम के गायक विक्की सिंह ने बांके बिहारी की देख छटा एवं अरे रे मेरी जान हैं राधा के गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भगवान कृष्ण के जयकारे लगाने को मजबूर कर दिया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायक बिहारी लाल एवं गायिका इंदु शर्मा ने भी भगवान कृष्ण के भजन की प्रस्तुति कर लोगों को भावविभोर कर दिया. लोहरदगा रोड स्थित गोपाल मंदिर में मारवाड़ी युवा मंच गुमला के कलाकारों द्वारा कई भक्तिमय भजन प्रस्तुत कर गोपाल मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. बड़ा दुर्गा मंदिर गुमला में अहीर यादव समाज द्वारा कई नागपुरी गीत पेश कर गायकों ने लोगों को लुभाया.

सभी मंदिर में रात्रि 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म के समय पूरा मंदिर परिसर भगवान कृष्ण के जयकारे से गूंजायमान हो उठा. जन्म के उपरांत रौनियार बाल मंदिर में मुख्य पुजारी कमलेश मिश्र पंडित हरिशंकर मिश्र द्वारा सभी मंदिरों में मुख्य पुजार द्वारा भगवान कृष्ण की महाआरती की गयी. प्रसाद का वितरण किया गया. गुमला पुलिस द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर सभी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.

सुरक्षा व्यवस्था के निमित महिला पुलिस कर्मी पुलिस जवान की तैनाती कर शांतिपूर्ण वातावरण में जन्माष्टमी पर्व संपन्न कराया गया. इस मौके पर रौनियार समाज के अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता, सचिव अनमोल गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद साहू, सह सचिव अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप साहू, कार्यसमिति सदस्य श्याम गुप्ता, शिव गुप्ता, राजेश गुप्ता, बड़ा दुर्गा मंदिर में अहीर समाज के विनय गोप, दीप ज्योति गोप, चंद्रलेखा देवी, प्रकाश गोप, हरजीत सिंह, प्रकाश गोप, विकास गोप, अनिल यादव गोपाल मंदिर में मारवाड़ी युवा मंच के नटवर लाल अग्रवाल, मुनी झा, श्रीकांत शर्मा, प्रमोद अग्रवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें