गुमला : ‘पांच लाख रुपये लेवी दो नहीं तो पांच स्कूली बच्चों को संगठन के लिए दो.’ अगर नहीं देना है तो अंजाम बूरा होगा. ऐसे ही तीन युवकों ने लेवी की मांग की थी. जिसे घाघरा पुलिस ने पकड़ कर गुमला जेल भेज दिया. यह जानकारी डीएसपी दीपक कुमार पांडेय ने पत्रकार वार्ता में गुरुवार को दी.
घटना की जानकारी देते हुए कहा कि वेस्ट कोट पब्लिक स्कूल के संचालक रवि जेम्स एंटोनी को धमकी देने के आरोप में मास्टर माइंड मनीष राय उर्फ बंटी, आशीष दुबे व अवधेश साव को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. ज्ञातव्य हो कि 25 अगस्त को स्कूल के डायरेक्टर को फोन पर धमकी दी गयी थी.
जिसकी लिखित सूचना स्कूल के संचालक ने घाघरा थाना को दी. इस पर थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी छानबीन में जुट गये. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए आशिष दुबे को गिरफ्तार किया.
उसकी निशानदेही पर मनीष राय व अवधेश साव को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने जानकारी दी कि अनीष राय भी एक प्राइवेट स्कूल का डायरेक्टर है. साथ ही साथ मनीष राय व आशिष दुबे दोनों दोस्त हैं. आशिष दुबे का घाघरा में स्टूडियो है, जबकि अवधेश नवाडीह शिशु स्कूल का पूर्व शिक्षक था.