गुमला : गुमला थाना से महज 50 फीट की दूरी पर नाली में मालवाहक ट्रक फंस गया. जिससे लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा. भारी मशक्कत करने के बाद भी खबर लिखे जाने तक ट्रक को नहीं निकाला जा सका था.
फंसे हुए ट्रक को निकालने के लिए एक क्रेन लगाया गया है. गौरतलब हो कि विगत मंगलवार की रात लोहरदगा की ओर से मालवाहक ट्रक गुमला में थाना रोड में प्रवेश कर गया और सड़क के किनारे नाली में फंस गया.
सुबह उक्त ट्रक को निकालने के लिए एक क्रेन लगाया गया. ट्रक को निकालने के क्रम में सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. टावर चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस जान बूझ कर सवारी वाहनों को थाना रोड में प्रवेश को मजबूर कर दिया. चार से पांच सवारी वाहन थाना रोड में प्रवेश किये और जाम में फंस गये. जिससे यात्रियों को भी दो घंटे तक सड़क जाम में बिना कारण का फंसे रहना पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोगों की भी मौके पर भीड़ जमा हो गयी थी.