गुमला : झाविमो (प्र) की बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष तेंबू उरांव की अध्यक्षता में रौनियार भवन में हुई. इसमें पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह गुमला जिला प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें और पूर्ण ईमानदारी से राज्यहित में काम करें. चूंकि वर्तमान में राज्य में जिस तरह के हालात पैदा हो रहे हैं, विधानसभा का चुनाव कभी भी हो सकता है.
इसलिए हमें अभी से ही बूथ कमेटी का गठन भी कर लेना चाहिए. झाविमो का एक–एक कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी का सिपाही है. कार्यकर्ता गांव–गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं से रू–ब–रू होकर उनकी समस्याओं को दूर करें. केंद्रीय सचिव सह लोहरदगा लोकसभा प्रभारी विरेंद्र भगत ने कहा कि वर्षो की लड़ाई के बाद जो सोना झारखंड हमें मिला है. उसे हम बरबाद नहीं होने देंगे.
जिला अध्यक्ष तेंबू उरांव ने कहा कि यहां की स्थिति को राज्य की जनता देख रही है. बैठक को केंद्रीय सदस्य सत्यनारायण दिवान, सरवर अंसारी, सुदेश साहू, गोविंदा टोप्पो ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर महासचिव तुलसी यादव, महेंद्र उरांव, संजय किंडो, किशुन उरांव, पंकज साहू, महेश उरांव, रामाकांत साहू, दिनेश साहू, अनिल उरांव, विनोद आइंद, बसंत गुड़िया, राजेश देवघरिया, महताब आलम, सुशीला मिंज, महांगीर आलम, इंजोतपाल सिंह, चंद्रकिशोर खड़िया, पोलिना लकड़ा, फिलिसिता खलखो, फबियानुस टोप्पो, बुधेश्वर उरांव, बेनादेत तिर्की, सुशीला होरो, इमालिवेल सुरेन, मैतन बेक, सरजू प्रसाद, प्यारा बेक, मो हुसैन, मो मोकतार, संतोष साहू, ख्रिस्टीना बरला, प्रतिमा देवी, जोगेश्वर उरांव, सदांद बारला, रोशन दयाल भगत, कल्याण कुजूर, जुम्मन खान, सुजीत नंदा, वीर कुंवर नाग, दुर्गा ओहदार, संजय कुमार, महिप उरांव, मनीष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.