भरनो : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार मिश्र ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरका व मध्य विद्यालय अमलिया का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मध्य वि खरका में शिक्षक बसंत साहू विगत लगभग छह माह व पारा शिक्षक शंखा सिंह विगत चार दिनों से गायब पाये गये.
वहीं मध्य विद्यालय अमलिया के प्रधानाध्यापक गजेंद्र सिंह 29 जुलाई से 28 अगस्त तक चिकित्सा अवकाश का एक आवेदन बिना स्वीकृति के उपस्थिति पंजी में छोड़ कर विद्यालय से गायब पाये गये हैं.
उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक को देते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार मिश्र को शिकायत मिली थी कि दोनों स्कूलों में शिक्षक कई माह से विद्यालय नहीं जा रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने मामले को सही पाया.
खरका विद्यालय पहुंचने पर उन्होंने उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया तो देखा कि बसंत साहू विगत छह माह से बिना कोई सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित थे. पारा शिक्षक शंखा सिंह के बारे में पूछा तो किसी शिक्षक ने कुछ भी नहीं बताया. पारा शिक्षिका द्वारा कोई अवेदन भी नहीं दिया गया था.
इसके बाद वे मध्य विद्यालय अमलिया पहुंचे, प्रधानाध्यापक की खोजबीन की तो शिक्षकों ने बताया कि वे चिकित्सा अवकाश में हैं. इस पर उन्होंने कहा कि इसकी स्वीकृति उन्होंने किनसे लिया है. तो शिक्षक कोई जवाब नहीं दे सके. उपस्थिति पंजी में बिना स्वीकृति के उनके द्वारा एक आवेदन छोड़ा गया था. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि अपने कार्य के प्रति सजग रहें. अन्यथा कार्रवाई होगी.