29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदों पर खरी नहीं है सरकार

गुमला : भाकपा माले जिला गुमला के तत्वावधान में सोमवार को कचहरी परिसर में जन पंचायत का आयोजन किया गया. इससे पूर्व माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाना चौक से रैली निकाली, जो मेन रोड, टावर चौक होते हुए कचहरी परिसर पहुंच कर जनपंचायत के रूप में तब्दील हो गया. जन पंचायत की शुरूआत सांस्कृतिक […]

गुमला : भाकपा माले जिला गुमला के तत्वावधान में सोमवार को कचहरी परिसर में जन पंचायत का आयोजन किया गया. इससे पूर्व माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाना चौक से रैली निकाली, जो मेन रोड, टावर चौक होते हुए कचहरी परिसर पहुंच कर जनपंचायत के रूप में तब्दील हो गया.

जन पंचायत की शुरूआत सांस्कृतिक टीम द्वारा जन गीत की प्रस्तुती कर किया गया. मौके पर माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि झारखंड राज्य में भीषण सुखाड़ की स्थिति के बावजूद हेमंत सरकार चुप बैठी है. इसके पूर्व में भी सत्ताधारी सरकारों ने झारखंड की जनता के उम्मीदों और सपनों को रौंदने का काम किया है.

पूर्व विधायक सह माले के वरिष्ठ नेता बहादुर उरांव ने कहा कि पूरे झारखंड की विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है. इस राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. झारखंड में भ्रष्ट नेता, अधिकारी, पुलिस, माफिया का गठजोड़ कायम हो गया है. इसके खिलाफ जुझारन आंदोलन विकसित करना होगा.

सभा को भुवनेश्वर केवट, विजय सिंह, गजेंद्र सिंह, देवंती मिश्र, प्रकाश उरांव, मुस्तकीम अंसारी, लालसाय भगत, सुरेश भगत आदि लोगों ने भी संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने गुमलालोहरदगा सीमांत पर बॉक्साइट पर आधारित कारखाना निर्माण करने, गुमला को रेल लाइन जोड़ने, आंजन के वरदाह नदी पर बांध का निर्माण करवाने, ग्रामवार पंचायत मुख्यालयों में शिविर लगा कर आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था करने तथा गरीबों को बीपीएल सूची में शामिल करने की मांग की. सभा में आदर, सरांगों, अमतीपानी, गुरदरी, कुहीपाट, कोटाम, डुमरी, नवाडीह, भरनो, पालकोट, सिसई, बरगांव, पुसो सहित कई गांवों के सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें