21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण महिलाओं में जागरूकता जरूरी

गुमला : माताओं की संरक्षिका संत मोनिका पर्व दिवस के अवसर पर रविवार को संत पात्रिक महागिरजाघर गुमला में विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. प्रभु के प्रवेश गीत व प्रवेश नाच के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया. वहीं पुरोहितों को युवतियों ने प्रवेश नाच के साथ परिघाते हुए वेदी तक लेकर पहुंचीं. […]

गुमला : माताओं की संरक्षिका संत मोनिका पर्व दिवस के अवसर पर रविवार को संत पात्रिक महागिरजाघर गुमला में विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. प्रभु के प्रवेश गीत प्रवेश नाच के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया.

वहीं पुरोहितों को युवतियों ने प्रवेश नाच के साथ परिघाते हुए वेदी तक लेकर पहुंचीं. गुमला धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर सिप्रियन कुल्लू की अगुवाई में धार्मिक अनुष्ठान हुआ. इस अवसर पर महिलाओं को जागरूक करने का संकल्प लिया गया.

मौके पर फादर सिप्रियन कुल्लू ने अपने संदेश में मिशनरी संस्थाओं से गांव की महिलाओं को जागरूक करने का आह्वान करते हुए कहा कि शहर की महिलाएं काफी हद तक जागरूक हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी विकास, शिक्षा अंधविश्वास नशापान को लेकर जागरूकता की कमी है.

इसलिए गांव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. महिलाओं को संत मोनिका के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. संत मोनिका महिला समाज की मजबूत स्तंभ थीं. महिलाएं हैं, तो घर, परिवार समाज है. कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मप्रांती कैथोलिक महिला संघ की मुख्य भूमिका रही. स्थानीय कोयर दल द्वारा कोयर गीत प्रस्तुत किया गया.

इस अवसर पर फादर सामुवेल कुजूर, फादर जॉन अलबर्ट बाड़ा, फादर जोसेफ, फादर प्रदीप, फादर कल्याण, फलोरा मिंज, सुषमा कुजूर, प्रफुल्ला कुजूर, जयंती तिर्की, दिव्या मिंज, मंजू बेक, बिबियानी लकड़ा, सुषमा बेक, मुक्ता पन्ना मुख्य रूप से उपस्थित थे.

o

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें