10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामग्री का नहीं हो रहा समय पर वितरण

गुमला : कुम्हरिया पंचायत स्थित भभरी गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर से गांव के राशन डीलर को हटा कर जनवितरण प्रणाली की दुकान महिला मंडल को सौंपने की मांग की है. इस मांग को लेकर लगभग 80 ग्रामीण सोमवार को समाहरणालय पहुंचे थे. वे हस्ताक्षरयुक्त आवेदन उपायुक्त कार्यालय में सौंपा. ग्रामीणों ने […]

गुमला : कुम्हरिया पंचायत स्थित भभरी गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त डॉ प्रवीण शंकर से गांव के राशन डीलर को हटा कर जनवितरण प्रणाली की दुकान महिला मंडल को सौंपने की मांग की है. इस मांग को लेकर लगभग 80 ग्रामीण सोमवार को समाहरणालय पहुंचे थे.

वे हस्ताक्षरयुक्त आवेदन उपायुक्त कार्यालय में सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा आवंटित राशन सामग्री को राशन दुकानदार सही समय पर कार्डधारियों के बीच वितरण नहीं कर रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ ग्रामीणों को बीपीएल कार्ड नहीं बना है. दुकानदार ने कार्ड बनवाने के लिए प्रति ग्रामीण 20 रुपये लिया था. अभी तक कार्ड नहीं मिला.

आधार कार्ड बनवाने के समय सरकार द्वारा जो 100 रुपये मिलना था, वह आधार कार्ड बनवाने के बाद भी नहीं मिला. गांव में किसी भी वृद्ध को वृद्धा पेंशन और विधवा को विधवा पेंशन नहीं मिलता है. इस संबंध में दर्जनों बार आवेदन सौंपा जा चुका है.

आवेदन में वार्ड सदस्य फुलमनी देवी, जेटे खड़िया, सुनील साहू, दिलीप साहू, राजकेश्वर साहू, जगरनाथ उरांव, लखन सिंह, कुंवर सिंह, बाबूलाल सिंह, सोमरा उरांव, इंद्र महाराज साहू, करमा उरांव, चरकी कुल्लू, रानी देवी, राजेश साहू, तिलकु साहू, चंपा उरांव, चरकु उरांव, भलेश्वर साहू, जगरनाथ सिंह, छोटेलाल कच्छप, बिहारी सिंह, राजकुमार महतो, बिलसु महतो, कुंवर सिंह, उबलु साव, विशेश्वर साहू, सुनील साहू, बंता देवी, राजेश साहू, अंटू गोप, बिंदे सिंह, कमला देवी, शीला देवी, रानी देवी, सोमारी उरांइन, एतवारी देवी, मंगरी देवी, सुमरी देवी, चिंता देवी, सिलवा देवी, बंधनी देव, होलिका कुमारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें