Advertisement
चाचा की हत्या की गिरफ्तार हुआ
सिसई : सिसई थाना क्षेत्र के जिंदा चट्टी डाड़टोली निवासी चापा उरांव (60 वर्ष) की उसके भतीजे अनिल उरांव ने शुक्रवार दिन के दो बजे हत्या कर दी. पहले लाठी से जम कर पीटा. जब लाठी टूट गयी, तो चापा के कुदाल को छीन कर उसी से काट दिया. घटनास्थल पर ही चापा की मौत […]
सिसई : सिसई थाना क्षेत्र के जिंदा चट्टी डाड़टोली निवासी चापा उरांव (60 वर्ष) की उसके भतीजे अनिल उरांव ने शुक्रवार दिन के दो बजे हत्या कर दी. पहले लाठी से जम कर पीटा. जब लाठी टूट गयी, तो चापा के कुदाल को छीन कर उसी से काट दिया. घटनास्थल पर ही चापा की मौत हो गयी.
घटना की सूचना पर पहुंची सिसई पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद अनिल ने कहा कि वह हड़िया पीता था, तो उसका चाचा चापा अक्सर उसे डांटता था. किसी भी बात पर गाली गलौज करता था. घटना से कुछ देर पहले भी चापा ने उसे कुछ कहा था.
इसलिए अनिल ने उसकी हत्या कर दी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले अनिल उरांव के बड़े भाई के बेटे की बीमारी से मौत हो गयी थी. इसके बाद से अनिल उरांव के परिवार के लोग चापा पर डायन बिसाही करने का आरोप लगा रहे थे. क्योंकि चापा ओझागुणी का काम करता था. थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि भतीजे ने अपने चाचा की हत्या की है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. प्रथम अनुसंधान में पता चला है कि डायन बिसाही में हत्या हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement