गुमला : विद्युत विभाग, गुमला के तत्वावधान में गुमला शहरी क्षेत्र में विद्युत बिल बकाये क नेक्शन धारियों के विद्युत विच्छेद अभियान शुक्रवार को चलाया गया.विद्युत विच्छेद अभियान में स्टेट बैंक गली में दिलीप कुमार अग्रवाल की विद्युत विच्छेद करने में विद्युत विभाग के कर्मियों से काफी गहमा गहमी हो गयी.
विद्युत कनेक्शनधारी दिलीप अग्रवाल ने विद्युत कर्मियों से कहा कि विद्युत बिल में काफी अनियमितता होने के कारण मैने विद्युत विभाग गुमला के वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर जांच करने की अपील की गयी हैं, जब तक हमारी जांच नहीं होगी तब तक मै बिल नहीं जमा करूंगा.
आप जांच कर मेरा सही बिल दें, तभी मै जमा करुंगा. विद्युत उपभोक्ता की इस बात को सुन कर विद्युत विच्छेद अभियान के कर्मी बिना विद्युत विच्छेद किये वापस लौट गयें.विद्युत उपभोक्ता दिलीप अग्रवाल आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं.
इनके आवेदन के आधार पर जांच नहीं होने पर इन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ आरटीआइ के तहत विभिन्न बिंदुओं पर सूचना भी मांगी हैं.जो आवेदन राज्य सूचना आयोग के पास लंबित हैं.