24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::: सीओ पर दाखिल खारिज में पैसे मांगने का आरोप

सिसई. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख शनियारो देवी ने की. बैठक में उप प्रमुख व कई वार्ड सदस्य के रिक्त पड़े पदों पर उप चुनाव नहीं कराया. जबकि अगले चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. इस पर शिवनाथपुर के पंसस अमर टोप्पो ने विरोध […]

सिसई. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख शनियारो देवी ने की. बैठक में उप प्रमुख व कई वार्ड सदस्य के रिक्त पड़े पदों पर उप चुनाव नहीं कराया. जबकि अगले चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. इस पर शिवनाथपुर के पंसस अमर टोप्पो ने विरोध प्रकट करते हुए सवाल खडे़ किये. चमार साहू ने सीओ के नाम पर दाखिल खारिज में तीन हजार रुपये मांगने व जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र पर समय से नहीं बनने का सवाल उठाया. जिस पर सीओ निशा कुमार सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं.

अगर ऐसी बात है, तो मामले की जांच की जायेगी. बैठक में केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना मनरेगा की स्थिति प्रखंड में काफी लचर है, पर मजदूरी भुगतान लंबित होने का मामला उठा. बकरी शेड व कुआं का निर्माण हो चुका है. लेकिन उसके बाद भी लाभुकों को राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. विद्यालय में पोशाक वितरण का मामला भी उठाया गया. वितरण में पारदर्शिता लाने की बातंे रखी गयी.

भदौली के पंसस यशोदा देवी ने कहा कि बिना ग्राम सभा व कार्यकारिणी की बैठक किये बिना ही 2015-16 का इंदिरा आवास की सूची बना दी गयी है, जो पूर्णत: गलत है. सांसद व विधायक प्रतिनिधि पंसस की बैठक में जो मामले उठाये जाते हैं, उसे सांसद व विधायक तक रिपोर्ट भेजें. ताकि इस पर कार्रवाई हो सके. मौके पर बीडीओ राकेश गोप, सीओ निशा कुमार सिंह, सीडीपीओ अनिशा कुजूर, डॉ शैलेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि निरंजन सिंंह, विधायक प्रतिनिधि रविंद्र साहू, हरिश प्रजापति, पंकज प्रसुन्न, अनिल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें