बसिया. मानव संसाधन विकास ट्रस्ट कलिगा के तत्वावधान में विश्व यक्ष्मा दिवस पर रायकेरा गांव में शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि संस्था के सचिव संदीप कुमार दास ने कहा कि पूरे विश्व में हर तीन मिनट में दो व्यक्ति की मौत सिर्फ टीबी से होती है. इसका मुख्य कारण जागरूकता में कमी है.
टीबी को जड़ से मिटाने के लिए संस्था ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य कर रही है. मोरेंग मुखिया राजेश्वर साहू ने कहा कि हम सभी को मिल कर टीबी जैसे घातक एवं संक्रामक बीमारी को जड़ से खत्म करना होगा. साथ ही खान पान व रहन-सहन पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम में चंद्रमा स्वयं सहायता समूह, ज्योति स्वयं सहायता समूह एवं छोटी स्वयं सहायता समूह के द्वारा नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंच का संचालन राहुल मिंज व धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश सिंह ने किया. मौके पर प्रदुमन सिंह, अर्जुन सिंह, जगेश्वर सिंह, संतोष सिंह, बासु सिंह, संतोष साहू सहित महिला मंडल की सदस्य उपस्थित थीं.