चैनपुर (गुमला) : चैनपुर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित रजा मसजिद के सामने सहजन के पेड़ से फांसी का फंदा डाल कर कोलकाता (पश्चिम बंगाल) निवासी सुरजीत कुमार ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है.
इस संबंध में चैनपुर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने जानकारी दी कि वह एक सप्ताह पूर्व चैनपुर आया था. उसने लव मैरेज किया था. वह अपनी पत्नी को कोलकाता ले जाना चाहता था, लेकिन वह दिल्ली जाना चाहती थी. जिसके कारण वह काफी शराब का सेवन करने लगा था.
इस क्रम में उसने सुबह छह बजे अपनी पैंट को फाड़ कर फंदा बना कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. वह एक सप्ताह पूर्व अपनी पत्नी माधुरी को अपने साथ अपने घर ले जाना चाह रहा था. किंतु वह घर न जाकर दिल्ली जाने की बात कह रही थी. इसी बात को लेकर सुरजीत लगातार शराब का सेवन करने लगा था. जिसके बाद आपसी विवाद के कारण सुरजीत ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली.