11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के बिना विकास संभव नहीं

गुमला : सदर अस्पताल गुमला के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि डीसी गौरी शंकर मिंज व सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने किया. डीसी ने कहा कि पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. महिलाओं की दशा व दिशा को सुधारने के लिए चिंतन व मंथन अत्यंत आवश्यक […]

गुमला : सदर अस्पताल गुमला के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि डीसी गौरी शंकर मिंज व सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने किया. डीसी ने कहा कि पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. महिलाओं की दशा व दिशा को सुधारने के लिए चिंतन व मंथन अत्यंत आवश्यक है.
नारी जगत जननी है. महिला के बिना समाज व राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता है. सरकार ने महिलाओं को पुरुष के बराबर अधिकार दिया है. बस जरूरत है महिलाएं अपने हक व अधिकार को समङों. डीसी ने कहा कि मैंने सरकार के निर्देश पर पूरे जिले के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इंदिरा आवास, वनाधिकार पट्टा, मनरेगा मेट व सिंचाई विभाग द्वारा कूप निर्माण योजना में महिलाओं के नाम पर योजनाओं का चयन दिया जाय.
डॉ एलएनपी बाड़ा ने कहा कि महिलाओं को समाज व राष्ट्र के विकास के साथ साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी गंभीर होने की जरूरत है. जब महिलाएं स्वस्थ होंगी, तभी हमारा समाज व राष्ट्र स्वस्थ होगा. वर्तमान समाज में पुरुष व महिला एक समान है. अगर किसी महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है, तो आप सभी आवाज उठा कर उसका विरोध करें. कार्यक्रम में एएनएम तरुण कुमारी पासवान व बसंती साहू ने भी अपने विचार रख कर भ्रूण हत्या व महिला प्रताड़ना के खिलाफ एकजुटता के साथ संघर्ष करने की अपील की. मौके पर एसीएमओ डॉ जेपी सांगा, डॉ आशा एक्का, डॉ रश्मि बाड़ा, प्रधान लिपिक अशोक कुमार लाल, कैलाश राम, डीपीएम विजय कुमार, जेवियर एक्का, राजीव कुमार, सुकरा उरांव, अनुप गुप्ता सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें