24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यीशु मसीह के दुख भोग को याद करें : फा जॉन

पालकोट. पालकोट के देवगांव चर्च में आयोजित चार दिनी आध्यात्मिक प्रार्थना सभा रविवार को पवित्र मिस्सा पूजा के साथ संपन्न हुआ. पूजा कराते हुए फादर जॉन टोप्पो ने कहा कि अभी पवित्र समय है. हम सभी सभी बुराइयों से दूर रह कर ईश्वर का मनन चिंतन करें. हमारे हर दुख को सिर्फ ईश्वर ही दूर […]

पालकोट. पालकोट के देवगांव चर्च में आयोजित चार दिनी आध्यात्मिक प्रार्थना सभा रविवार को पवित्र मिस्सा पूजा के साथ संपन्न हुआ. पूजा कराते हुए फादर जॉन टोप्पो ने कहा कि अभी पवित्र समय है. हम सभी सभी बुराइयों से दूर रह कर ईश्वर का मनन चिंतन करें. हमारे हर दुख को सिर्फ ईश्वर ही दूर कर सकता है. हम यीशु मसीह के दुख भोग को याद करें. प्रभु के पुनरूत्थान के बारे में जानकारी लें. बाइबल के वचनों को जीवन में आत्मसात करें. मौके पर हजारीबाग से आये फादर सेवेस्तीयन ने कहा कि हम आध्यात्मिक रूप से ईश्वर को याद कर अपने को मजबूत करें. हर बुराई से दूर रहें. दुखों को ईश्वर के समक्ष रखें. वे हमारे हर दुख दूर करेंगे. आध्यात्मिक लाभ पाने के लिए ईश्वर के प्रति भक्ति रखना पड़ेगा. मौके पर फादर जुवैल, सिस्टर वंदना, सिस्टर शांति, सिस्टर उषा, सुशाना मिंज, मरियानुस एक्का, विजय टोप्पो, असीत तिग्गा सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें