25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::: सर, हमारा दुखड़ा सुने, क्या गरीबी में मर जायेंगे!

सोकराहातू गांव की महिलाओं ने डीसी को ज्ञापन सौंपा.25 गुम 23 में महिलाएं डीसी से मिलने पहुंचीप्रतिनिधि, गुमलासर, हमारी कोई नहीं सुनता. आप तो हमारा दुखड़ा सुन लें. क्या गरीबी में ही मर जायेंगे. यह कहना चैनपुर प्रखंड के सोकराहातू गांव की महिलाओं का है. बुधवार को गांव की 50 से अधिक महिलाएं गुमला पहुंची […]

सोकराहातू गांव की महिलाओं ने डीसी को ज्ञापन सौंपा.25 गुम 23 में महिलाएं डीसी से मिलने पहुंचीप्रतिनिधि, गुमलासर, हमारी कोई नहीं सुनता. आप तो हमारा दुखड़ा सुन लें. क्या गरीबी में ही मर जायेंगे. यह कहना चैनपुर प्रखंड के सोकराहातू गांव की महिलाओं का है. बुधवार को गांव की 50 से अधिक महिलाएं गुमला पहुंची थी. ये लोग डीसी गौरी शंकर मिंज से मिल कर गांव की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में जिस प्रकार गांव की समस्याओं का जिक्र था. ऐसा लगता है कि सरकार व प्रशासन ने कभी गांव की सुध नहीं ली है. जबकि इस गांव को प्रशासन ने आदर्श गांव के रूप में चिह्नित किया है. महिलाओं ने कहा कि हम लोगों ने मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य को चुना. विधायक व सांसद को वोट दिया. परंतु हमारे दुख पर किसी को चिंता नहीं है. नक्सली गांव आते हैं. भले तो वे हैं. जो गांव की समस्या के बारे में पूछ कर चले जाते हैं. प्रशासन तो आज तक कुछ नहीं की. महिलाओं ने कहा है कि गांव की समस्या दूर नहीं होती है, तो मजबूरन पूरा गांव उठ कर गुमला में धरना-प्रदर्शन करेगा. गांव में लाल कार्ड, पीला कार्ड नहीं मिला है. वृद्धों व विधवा को पेंशन नहीं मिलता है. डीलर द्वारा तेल नहीं दिया जाता है. गांव में चलने के लिए सड़क नहीं है. गरमी में पानी संकट गहरा जाता है. मनरेगा में काम किये थे. पर मजदूरों को अभी तक मजदूरी नहीं मिला है. गांव के लोगों ने डीसी से गंभीरता पूर्व ध्यान देते हुए गांव की समस्या दूर करने की मांग किया है. ज्ञापन में पार्वती देवी, पुसैन देवी, गंदोरी देवी, सुनीता देवी, बिरसमनी देवी, पतियो, अनीता, धनमैत, प्रमिला, सुकरी, सुलोचना, देवली, झालो, डुलो सहित कई महिलाओं का हस्ताक्षर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें