परिजनों की शिकायत पर सीडब्ल्यूसी की कार्रवाई. लड़की वापस आयीआधा रास्ता से लड़की को वापस लेकर गुमला पहुंची मानव तस्कर24 गुम 4 में जानकारी देती मानव तस्कर गीता.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के सीडब्ल्यूसी कार्यालय में मंगलवार को मानव तस्करों ने हंगामा किया. अधिकारियों को धमकाया भी. जब तस्करों को एहसास हुआ कि इससे वे फंस सकते हैं. जेल भी जानी पड़ सकती है, तो वे शांत हुए. सदर थाना के गढ़सारू गांव की गीता देवी गांव की ही रूपा कुमारी को दिल्ली ले जा रही थी. जब इसकी जानकारी माता-पिता को हुई, तो उन लोगों ने मुखिया अमित एक्का से शिकायत की. मुखिया ने परिजनों को सीडब्ल्यूसी कार्यालय भेज दिया. परिजनों की बात सुनने के बाद अध्यक्ष तागरेन पन्ना, सदस्य संजय भगत, डॉ अशोक मिश्रा, धनंजय मिश्रा तुरंत एक्टिव हो गये. उन लोगों ने गीता के भाई कुलदीप को बुलवाया. इसके बाद गीता को फोन कर दिल्ली ले जा रही रूपा को वापस लाने के लिए कहा. गीता डर से रूपा को वापस लेकर आ गयी. लेकिन जब जेल जाने की बात होने लगी, तो दोनों भाई-बहन हंगामा करने लगे. देर शाम तक दोनों को सीडब्ल्यूसी कार्यालय में रख कर पूछताछ किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि गीता अन्य लड़कियों को भी दिल्ली में ले जाकर बेची है. उन लड़कियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. वहीं दिल्ली जाने से बची रूपा ने बताया कि वह प्रलोभन में आ गयी थी. अब वह दिल्ली नहीं जायेगी. उसके माता-पिता ने कहा कि वे लोग रूपा को पढ़ाना चाहते हैं. अध्यक्ष तागरेन पन्ना ने बताया कि गीता का अपना घर गढ़सारू है. परंतु वह दिल्ली में भी रहती है. हर साल आती है और किसी न किसी लड़की को ले जाती है. इसकी जांच करायी जा रही है.
BREAKING NEWS
:4:::: मानव तस्करों का सीडब्ल्यूसी कार्यालय में हंगामा
परिजनों की शिकायत पर सीडब्ल्यूसी की कार्रवाई. लड़की वापस आयीआधा रास्ता से लड़की को वापस लेकर गुमला पहुंची मानव तस्कर24 गुम 4 में जानकारी देती मानव तस्कर गीता.प्रतिनिधि, गुमलागुमला के सीडब्ल्यूसी कार्यालय में मंगलवार को मानव तस्करों ने हंगामा किया. अधिकारियों को धमकाया भी. जब तस्करों को एहसास हुआ कि इससे वे फंस सकते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement