पंजाब नेशनल बैंक के बगल में बन रहे कॉम्पलेक्स के गड्ढे में गिरा.18 गुम 1 में शव को निकाल कर ले जाती पुलिस.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के चेटर निवासी बैंककर्मी सैयहुन पन्ना (45) की मौत मंगलवार की रात को गड्ढे में गिरने से हो गयी. पंजाब नेशनल बैंक के बगल में बन रहे कॉम्पलेक्स के गड्ढे में सैयहुन गिरा था. उसके सिर पर लोहे का रड घुस गया. पत्थर से भी चोट लग गयी. जिस कारण गड्ढे में ही उसकी मौत हो गयी. आवाज सुन कर पहुंचे लोग जब तक उसे निकालते उसकी मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पर थाना के एएसआइ मंजीत उरांव पहुंचे और शव को कब्जे में कर लिया. बुधवार को शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. जब सैयहुन गड्ढे में गिरा, तो शुरू में लोगों को लगा कि किसी ने हत्या कर उसे फेंक दिया है. परंतु जांच पड़ताल के बाद पता चला कि पैर फिसलने के कारण वह गिरा. शुरू में शव की पहचान नहीं हो रही थी. अंत में तेलगांव पंचायत के मुखिया अमित एक्का व तेली समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष हीरा साहू ने मृतक की पहचान चेटर निवासी सैयहुन के रूप में किया. पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. मुखिया ने बताया कि सैयहुन पूर्व राशन डीलर है. मोरल बैंक मंे काम करता था. मृतक का अपना घर चैनपुर थाना के कोचागानी गांव है. परंतु वह काफी दिनों से गुमला के चेटर में रिश्तेदार के यहां रहता था.
BREAKING NEWS
:4::::: गड्ढे में गिरने से बैंककर्मी की मौत
पंजाब नेशनल बैंक के बगल में बन रहे कॉम्पलेक्स के गड्ढे में गिरा.18 गुम 1 में शव को निकाल कर ले जाती पुलिस.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के चेटर निवासी बैंककर्मी सैयहुन पन्ना (45) की मौत मंगलवार की रात को गड्ढे में गिरने से हो गयी. पंजाब नेशनल बैंक के बगल में बन रहे कॉम्पलेक्स के गड्ढे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement