Advertisement
अपराधी के घर को जलाने का प्रयास
बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के पतुरा गांव निवासी किसान मंगरा साहू को अपराधियों द्वारा गोली मार कर घायल करने के बाद गुस्साये लोगों ने जेल में बंद अपराधी रामबली साहू के घर को जलाने का प्रयास किया. उसके भाई सीताराम साहू के घर में रखे लकड़ी व पुआल को जला दिया. ग्रामीणों ने रामबली […]
बसिया : बसिया थाना क्षेत्र के पतुरा गांव निवासी किसान मंगरा साहू को अपराधियों द्वारा गोली मार कर घायल करने के बाद गुस्साये लोगों ने जेल में बंद अपराधी रामबली साहू के घर को जलाने का प्रयास किया. उसके भाई सीताराम साहू के घर में रखे लकड़ी व पुआल को जला दिया.
ग्रामीणों ने रामबली की पत्नी इंदु देवी व पिता फिरू साहू के साथ मारपीट की है. इस संबंध में इंदु देवी ने बसिया थाने में 10 लोगों के खिलाफ नामजद व 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. नामजद आरोपियों में गोबरा साहू, फिरू साहू, सुंदो देवी, दासो देवी, पारस साहू, संतोष साहू, रेश्मा कुमारी, रेश्मी कुमारी, संगीता कुमारी व गीता कुमारी है.
इंदु ने कहा है कि रविवार की शाम साढ़े छह व सात बजे के बीच में 20 से 25 लोग उसके घर को घेर लिये. पहले इंदु को घर से निकाल कर पीटा. इसके बाद जब उसके ससुर फिरू साहू बचाने आये, तो उसके साथ भी मारपीट की. फिर भैसुर सीताराम साहू के घर में रखे लकड़ी व पुआल को जला दिया. ग्रामीण उग्र होकर घर जलाने पहुंचे, तभी बसिया पुलिस पहुंच गयी और आगजनी की घटना को रोका.
इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. ज्ञात हो कि रविवार को दिनदहाड़े लोंगा टिंगर के समीप बाइक में सवार दो अपराधियों ने किसान मंगरा साहू को गोली मार कर घायल कर दिया था. उसके हाथ में गोली लगी थी. तत्काल इलाज के बाद उसकी स्थिति ठीक है. पुलिस मंगरा को लेकर अपराधियों की खोजबीन कर ही रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement