Advertisement
हर काम में पीटती थी मालकिन
गुमला : रायडीह प्रखंड की तेतरी कुमारी (बदला नाम) का दिल्ली में शोषण हुआ है. उसे हर काम पर मालकिन पीटती थी. खाने के लिए भी भरपेट नहीं मिलता था. वह किसी प्रकार भाग कर गुमला आयी है. सोमवार को आशा महिला विकास मांझाटोली की सिस्टर सुशीला व सिस्टर इलिसा गुमला लेकर आयी. यहां तेतरी […]
गुमला : रायडीह प्रखंड की तेतरी कुमारी (बदला नाम) का दिल्ली में शोषण हुआ है. उसे हर काम पर मालकिन पीटती थी. खाने के लिए भी भरपेट नहीं मिलता था. वह किसी प्रकार भाग कर गुमला आयी है. सोमवार को आशा महिला विकास मांझाटोली की सिस्टर सुशीला व सिस्टर इलिसा गुमला लेकर आयी. यहां तेतरी को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
जहां तेतरी ने दिल्ली में हुए शोषण की जानकारी दी. कहा कि उसे रायडीह प्रखंड के भलमंडा निवासी छोटू लोहरा 15 अगस्त 2015 को दिल्ली ले जाकर बेच दिया. उसके साथ गांव की संगीता भी गयी थी. परंतु वह भाग कर गुमला आ गयी. उसे दो स्थानों पर काम के लिए बेचा गया. जहां उसके साथ मारपीट होता था. अब वह दिल्ली नहीं जायेगी. गुमला में ही रह कर पढ़ाई करेगी.
इस प्रकार तेतरी वापस आयी : दिल्ली से भाग कर आयी सहेली संगीता ने बताया कि तेतरी दिल्ली में फंसी हुई है. इसके बाद तेतरी के पिता ने थाने में दलाल छोटू लोहरा के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. इससे छोटू डर गया. जिस घर में छोटू ने तेतरी को बेचा, वहां उसने फोन किया. इसके बाद तेतरी को घर से भागने के लिए कहा. तेतरी वहां से भाग निकली. छोटू उसे अपने कब्जे में कर उसे दूसरे घर में बेच दिया.
इसके बाद तेतरी के पिता को फोन करके दिल्ली बुलाया. फिर तेतरी को उसे सौंप कर गुमला भेज दिया.
तेतरी के पिता को दलाल दे रहा धमकी
तेतरी के पिता ने बताया कि दलाल छोटू उसे धमकी दे रहा है. फोन करके कहा कि अगर मामला को आगे बढ़ाओगे तो अंजाम बुरा होगा. छोटू ने कहा है कि तुम्हारी बेटी मिल गयी. अब चुप रहो. नहीं तो कुछ भी कर सकते हैं. तेतरी व उसके पिता से जबरन एक सादे कागज पर दलाल ने हस्ताक्षर भी कराया. बाद में उसपर लिख दिया कि मैं अपनी मरजी से दिल्ली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement