8 गुम 21 में विरोध प्रदर्शन करते लोग.प्रतिनिधि, बसिया प्रखंड के सोलंगबीरा गांव में प्रस्तावित पॉलिटेक्निक कॉलेज नहीं बनने देने का विरोध गुरुवार को ग्रामीणों ने जुलूस निकाल कर किया. जिसमें सोलंगबीरा बरटोली, पखनाटोली, तेतरा, भेड़ी सोकरा, बांडूलटोली, अंबाटोली आदि गांवों के ग्रामीण शामिल थे. जुलूस सोलंगबीरा गांव से प्रारंभ होकर भागीडेरा, कोनवीर होते हुए बसिया अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. जुलूस में ग्रामीण आदिवासी मूल एकता जिंदाबाद, अवैध खनन बंद करो, खलिहान चारागाह में भवन बनाना बंद करो, जल, जंगल व जमीन हमारा है आदि नारेबाजी कर रहे थे. सभा में तब्दील होने पर जुलूस के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि सोलंगबीरा गांव में दस एकड़ परती जमीन पर प्रस्तावित पॉलिटेक्निक कॉलेज बनने से ग्रामीणों के लिए खलिहान एवं चारागाह पर अतिक्रमण होगा. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी. साथ ही कृषि कार्य भी प्रभावित होगा. मौके पर रतिया उरांव, जीतवाहन उरांव, मंगरा उरांव, दीपक मिंज, निर्मल तिर्की, सोमा नागेशिया, जयराम मिंज, निकोलस मुंडा, फगनू बड़ाइक, संजय कुजूर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
BREAKING NEWS
:4::::: पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाने का विरोध
8 गुम 21 में विरोध प्रदर्शन करते लोग.प्रतिनिधि, बसिया प्रखंड के सोलंगबीरा गांव में प्रस्तावित पॉलिटेक्निक कॉलेज नहीं बनने देने का विरोध गुरुवार को ग्रामीणों ने जुलूस निकाल कर किया. जिसमें सोलंगबीरा बरटोली, पखनाटोली, तेतरा, भेड़ी सोकरा, बांडूलटोली, अंबाटोली आदि गांवों के ग्रामीण शामिल थे. जुलूस सोलंगबीरा गांव से प्रारंभ होकर भागीडेरा, कोनवीर होते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement