7 गुम 24 में किताब ढोकर जाती छात्राएं.चैनपुर. चैनपुर में बाल मजदूरी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. प्रखंड में मध्याह्न भोजन का चावल हो या स्कूली किताब छात्र-छात्राएं अपने सिर व साइकिल पर ढोते नजर आ रहे हैं. इस संबंध में एक विद्यालय की पारा शिक्षिका ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान द्वारा स्कूल तक बच्चों के लिए किताबें पहुंचाने का भाड़ा मिलता है. फिर भी समय पर किताब नहीं मिलता है. जनवरी माह अंतिम समय में किताबों की ढुलाई बच्चों से कराना हमारी मजबूरी है. अब परीक्षा का समय आ गया है और विभाग द्वारा शिक्षकों को मजबूर कर किताब का आवंटन किया जा रहा है. जबकि वित्तीय वर्ष 2014-15 की किताबंे वर्ष 2014 के मार्च माह के पहले मिल जानी चाहिए थी. लेकिन सात जनवरी 15 में किताबों का वितरण किया जा रहा है. स्कूल के बच्चे मात्र ढाई माह में कितनी पढ़ाई कर पायेंगे. यह हमारे लिए चिंता का विषय है. इस संबंध में बीइइओ चंडीचरण राय से पूछने पर कहा कि प्रखंड कार्यालय से किताब ले जाने का जिम्मा विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का होता है. विभाग की कोई जिम्मा नहीं होता है.
BREAKING NEWS
:4:::: चैनपुर में बाल मजदूरी की उड़ रही धज्जी
7 गुम 24 में किताब ढोकर जाती छात्राएं.चैनपुर. चैनपुर में बाल मजदूरी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही है. प्रखंड में मध्याह्न भोजन का चावल हो या स्कूली किताब छात्र-छात्राएं अपने सिर व साइकिल पर ढोते नजर आ रहे हैं. इस संबंध में एक विद्यालय की पारा शिक्षिका ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement