18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: शराबी पति के कारण बनारस गयी थी बिरसमनी

पति की शिकायत के बाद भरनो पुलिस बिरसमनी को वापस लायीथाना में बिरसमनी ने पति की करतूत का खुलासा किया7 गुम 5, बेटी के साथ वापस लौटी बिरसमनी. प्रतिनिधि, भरनो भरनो थाना क्षेत्र के मलगो बरटोली निवासी गंदुरा उरांव की पत्नी बिरसमनी उरांव को भरनो पुलिस बनारस के ईंट भट्ठा से वापस भरनो ले आयी […]

पति की शिकायत के बाद भरनो पुलिस बिरसमनी को वापस लायीथाना में बिरसमनी ने पति की करतूत का खुलासा किया7 गुम 5, बेटी के साथ वापस लौटी बिरसमनी. प्रतिनिधि, भरनो भरनो थाना क्षेत्र के मलगो बरटोली निवासी गंदुरा उरांव की पत्नी बिरसमनी उरांव को भरनो पुलिस बनारस के ईंट भट्ठा से वापस भरनो ले आयी है. उसके पति गंदुरा ने भरनो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि लठदाग के गोमी उरांव ने उसकी पत्नी बिरसमनी को ठग फुसला कर दूसरे राज्य ले गया है. गोमी उसके तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ कर एक 10 साल की बेटी को भी अपने साथ ले गया है. भरनो पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जूट गयी. पता चला कि बिरसमनी बनारस के एक ईंट भट्ठा में रह कर काम कर रही है. पुलिस बनारस गयी और बिरसमनी को अपने साथ वापस भरनो ले आयी. इस दौरान भरनो पुलिस को यह भी पता चला कि गोमी उरांव 70 वर्ष का असहाय वृद्ध है. इधर भरनो थाना में बिरसमनी ने पति के करतूतों का खुलासा करते हुए बताया कि वह अपने पति से नाराज होकर बनारस चली गयी थी. पति शराबी है. हमेशा मारपीट करता है. जिससे तंग आकर वह बनारस चली गयी थी. इसमें गोमी उरांव का कोई हाथ नहीं है. वह गोमी को जानती तक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें