19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरनो में एटीएम इंजीनियर समेत तीन की मौत

गुमलाट्रक के नीचे घुसी पिकअप गाड़ीपिकअप में सवार तीनों रांची जा रहे थे- मुजफ्फरपुर के थे सौरभ कुमार- रांची के गाड़ी मालिक अरुण सिंह व गुमला आजाद बस्ती के शेख रहमान की भी मौत7 गुम 10 में गाड़ी में इस प्रकार फंसी थी शव7 गुम 11 में गाड़ी को गैस कटर से काटते मिस्त्री7 गुम […]

गुमलाट्रक के नीचे घुसी पिकअप गाड़ीपिकअप में सवार तीनों रांची जा रहे थे- मुजफ्फरपुर के थे सौरभ कुमार- रांची के गाड़ी मालिक अरुण सिंह व गुमला आजाद बस्ती के शेख रहमान की भी मौत7 गुम 10 में गाड़ी में इस प्रकार फंसी थी शव7 गुम 11 में गाड़ी को गैस कटर से काटते मिस्त्री7 गुम 12 में घटना स्थल पर लोगों की भीड़7 गुम 13 में तीनों मृतकप्रतिनिधि, भरनो (गुमला)भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव के समीप एनएच 43 पर मंगलवार की रात खड़ी ट्रक के नीचे मैजिक पिकअप गाड़ी के घुसने से तीन लोगों की मौत हो गयी. इनमें मुजफ्फरपुर (बिहार) के एटीएम इंजीनियर सौरभ कुमार (27), किशोरगंज रांची के गाड़ी मालिक अरुण कुमार सिंह (35) व गुमला आजाद बस्ती निवासी शेख रहमान (44) शामिल हैं. ये लोग गुमला से रांची जा रहे थे. तीनों शव गाड़ी में फंस गये. गैस कटर से गाड़ी को काट कर शवों को निकाला गया. जानकारी के अनुसार, अरुण सिंह किसी काम से गाड़ी लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर गये थे. वहां से लौटने के क्रम में गुमला में सौरभ व शेख रहमान रांची जाने के लिए गाड़ी में बैठ गये. भलमंडा के समीप खड़ी ट्रक के नीचे पिकअप गाड़ी घुस गयी. रफ्तार अधिक थी, इस कारण गाड़ी के सामने के हिस्से के परखचे उड़ गये. घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. सूचना पर थाना प्रभारी नित्यानंद महतो पहुंचे. सुबह गैस कटर मिस्त्री बुला कर शव निकाले जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें