गुमलाकांग्रेस कार्यालय पर अवैध कब्जे का लगाया आरोपपूनम सिंह व उसके परिवार के सदस्योंं को घसीट कर निकालाघर का सामान सड़क पर फेंका, एसडीओ व सीओ ने शांत करायाकांग्रेस कार्यालय परिसर में धारा 144 लागू6 गुम 14 में सड़क पर फेंका गया सामानप्रतिनिधि, गुमलामहात्मा गांधी के अनुयायी व अहिंसा के पुजारी टाना भगत मंगलवार को हिंसक हो गये. कांग्रेस कार्यालय पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पूनम सिंह के घर का सारा सामान निकाल कर सड़क पर फेंक दिया. पूनम व उसके परिजनों को घर से घसीट कर निकाला. दीवार व दरवाजा तोड़ कर गिरा दिया. टाना भगतों के उग्र रूप की सूचना पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी रही. एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा व सीओ सुनील चंद्रा ने उग्र टाना भगतों को शांत कराया. एसडीओ ने कहा कि उक्त जमीन पर धारा 144 लगा दिया गया है. जब तक जमीन के मामले की सुनवाई नहीं हो जाती, इस परिसर में कोई नहीं घुसेगा. अगर कोई जबरन घुसने का प्रयास करता है, तो उसे जेल जाना होगा. एसडीओ ने टाना भगतों के साथ पूनम सिंह को भी अपने परिवार के साथ कांग्रेस कार्यालय परिसर खाली करने का आदेश दिया है. दूर-दराज से आये टाना भगतों की मांग पर एसडीओ ने गुमला पुलिस व सीओ को बस की व्यवस्था कर सभी टाना भगतों को घर भेजने को कहा. अन्य टाना भगतों को तीन रैन बसेरा में आश्रय देने को कहा. कोर्ट में चल रहा मामलाएसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि उक्त जमीन को लेकर एसडीएम कोर्ट में केस किया गया है. इसमें टाना भगत, पूनम सिंह व अन्य परिवादी बनाम झारखंड सरकार के बीच मामला चल रहा है. जब तक फैसला नहीं हो जाता है, यहां धारा 144 लागू रहेगी. परिसर व घर सील होगा.
BREAKING NEWS
टाना भगतों ने घसीटा, सामान घर से बाहर फेंका
गुमलाकांग्रेस कार्यालय पर अवैध कब्जे का लगाया आरोपपूनम सिंह व उसके परिवार के सदस्योंं को घसीट कर निकालाघर का सामान सड़क पर फेंका, एसडीओ व सीओ ने शांत करायाकांग्रेस कार्यालय परिसर में धारा 144 लागू6 गुम 14 में सड़क पर फेंका गया सामानप्रतिनिधि, गुमलामहात्मा गांधी के अनुयायी व अहिंसा के पुजारी टाना भगत मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement