17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर से देसी पिस्टल को गुमला में बेचने के फिराक में 2 आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार, गया जेल

Jharkhand news, Gumla news : गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना की पुलिस ने 2 आर्म्स सप्लायर को बिहार के समस्तीपुर से देसी पिस्टल बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया. वहीं, 2 अन्य मामलों में 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस तरह से कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार का पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. पुलिस गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर से 2 सिंगल शॉट पिस्तौल, एक देसी रिवाल्वर, 4 राइफल की गोली, एक पंच एवं एक मोबाइल भी बरामद किया है.

Jharkhand news, Gumla news : सिसई (गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना की पुलिस ने 2 आर्म्स सप्लायर को बिहार के समस्तीपुर से देसी पिस्टल बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया. वहीं, 2 अन्य मामलों में 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस तरह से कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार का पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. पुलिस गिरफ्तार आर्म्स सप्लायर से 2 सिंगल शॉट पिस्तौल, एक देसी रिवाल्वर, 4 राइफल की गोली, एक पंच एवं एक मोबाइल भी बरामद किया है.

इस संबंध में सिसई थाना परिसर में शुक्रवार को एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने पत्रकारों को बताया कि 17 सितंबर, 2020 को सिसई थाना प्रभारी एसएन मंडल को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 युवकों के द्वारा बुड़का कंस नदी में फायरिंग कर हथियार की टेस्टिंग करने के बाद हथियार बेचने के फिराक में मेन रोड स्थित जीता पतरा के पास दोनों खड़े हैं. सूचना पर सन्हा दर्ज कर सत्यापन जांचने एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए थानेदार द्वारा प्रशिक्षु दारोगा अभिनव कुमार, इंद्रजीत कुमार, संदीप राज, सपुअनि विनोद टोप्पो एवं सशस्त्र बल की टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा.

इस दौरान पुलिस ने देखा कि जीता पतरा में 2 युवक घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस को देखते ही छिपने की कोशिश करने लगे. इससे पुलिस को संदेह हुआ और दोनों युवक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में एक ने कुदरा निवासी विजय ठाकुर के पुत्र विशाल ठाकुर और दूसरे ने भदौली निवासी दिनेश ताम्रकर के पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ हिमालय कुमार बताया. तलाशी के दौरान विशाल कुमार ठाकुर के कमर से एक देसी लोडेड पिस्तौल और पैंट के पॉकेट से एक जिंदा राइफल गोली सहित एक मोबाइल बरामद किया. वहीं, हिमांशु कुमार के कमर से एक देसी पिस्तौल, पैंट के पॉकेट से 2 जिंदा राइफल की गोली बरामद किया.

Also Read: Jharkhand News : विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार तक के लिए स्थगित, सरकार ने नहीं लाया लैंड म्यूटेशन बिल

पुलिस ने हथियार एवं अन्य सामान जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पूछताछ में विशाल कुमार ठाकुर ने बताया कि देसी पिस्तौल बिहार के समस्तीपुर से लाकर यहां बेचता है. अब तक थाना क्षेत्र में कई हथियार बेच चुका है. अभी हाल ही में हिमांशु कुमार उर्फ हिमालय कुमार के साथ इस देसी पिस्तौल से बुड़का कंस नदी के पास 7 फायरिंग भी किया गया.

इसके अलावा सिसई थाना क्षेत्र के मुर्गू सुपाली निवासी सुशील मिंज के घर से 6 राउंड वाला देसी रिवाल्वर बरामद पुलिस ने बरामद किया. पुलिस सुशील मिंज के पुत्र सुभाष मिंज को गिरफ्तार के लिए सुपाली गांव स्थिति उसके घर गयी थी. सुभाष मिंज के खिलाफ गुमला थाना में लूटपाट का मामला दर्ज है, पर वह घर पर नहीं था. घर की तलाशी लेने पर सुशील मिंज के कमरे से 6 राउंड वाला देसी रिवाल्वर बरामद हुआ. सुशील मिंज द्वारा हथियार का दस्तावेज नहीं दिखाने पर हथियार जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं, चौथी गिरफ्तारी 2020 में सिसई बस्ती में अफवाह में हुए दंगा के नामजद आरोपी सिसई बाजार टांड़ निवासी खालिद अंसारी को गुरुवार रात को पुलिस ने गिरफ्तार किया. खालिद वर्ष 2018 में पॉक्सो एक्ट एवं 2020 में ही छारदा रोड के एक घर में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. वह फिलहाल जेल से छूट कर आया था.

इधर, 2 आर्म्स सप्लायर, 6 राउंड वाला देसी रिवाल्वर रखने के आरोपी समेत सिसई बस्ती में दंगा के नामजद आरोपी को पुलिस ने पुछताछ कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. डीएसपी ने बताया कि थाना प्रभारी एसएन मंडल, प्रशिक्षु अभिनव कुमार, अभिजीत कुमार संदीप राज, सपुअनि विनोद टोप्पो को इनके बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत करने संबंधी वरीय पदाधिकारियों से अनुशंसा की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें