गुमला : हनुमान मंदिर लक्ष्मण नगर का शुक्रवार को दूसरी वर्षगांठ मनायी गयी. वर्षगांठ के अवसर पर आचार्य शिव पंडित द्वारा धार्मिक विधि के साथ पूजा-अर्चना करायी गयी. पूजा के बाद आरती की गयी और उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. दोपहर में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया.
शाम में आरती के बाद सुंदरकांड का पाठ 15 लोगों द्वारा किया गया. रात में होली का उत्सव सामूहिक रूप से मनाया गया. इधर, हनुमान मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम से क्षेत्र में भक्ति व आस्था का माहौल देखा गया. आसपास के लोग बड़ी संख्या में पूजा व सुंदरकांठ पाठ में शामिल हुए. मौके पर जमीन दाता रामजी तिवारी, वृज किशोर पूरी, वृज बिहारी पुरी, भरत गिरि, संतू बैठा आदि उपस्थित थे.