10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिज्ञासु बनें, तभी आप बेहतर कर पायेंगे : मनीष

रायडीह : संत अन्ना बालिका विद्यालय मांझाटोली व प्रखंड प्रशासन द्वारा शुक्रवार को प्रशिक्षु आइएएस मनीष कुमार को कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी. सर्वप्रथम संत अन्ना बालिका विद्यालय मांझाटोली में प्रशिक्षु आइएएस मनीष कुमार का स्वागत किया गया. स्वागत बैंड दल ने किया. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस ने कहा कि बच्चे जिज्ञासु बने, तभी […]

रायडीह : संत अन्ना बालिका विद्यालय मांझाटोली व प्रखंड प्रशासन द्वारा शुक्रवार को प्रशिक्षु आइएएस मनीष कुमार को कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी. सर्वप्रथम संत अन्ना बालिका विद्यालय मांझाटोली में प्रशिक्षु आइएएस मनीष कुमार का स्वागत किया गया. स्वागत बैंड दल ने किया. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस ने कहा कि बच्चे जिज्ञासु बने, तभी आप बेहतर कर पायेंगे. उन्होंने बच्चों से पढ़-लिख कर माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन करें.

उन्होंने अपनी चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रशिक्षु आइएएस सह रायडीह बीडीओ मनीष कुमार को धन्यवाद दिया गया. वहीं दूसरी तरफ पुराना शंख घाट में प्रखंड प्रशासन की ओर से पिकनिक सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्लॉक व अंचल के कर्मी, जनप्रतिनिधि व शिक्षक मौजूद होकर आइएएस मनीष कुमार के साथ फ्रेंडली होकर मनोरंजन किया.

उनके साथ कई गतिविधियों में भाग लिया. प्रशिक्षु आइएएस ने उत्कृष्ट कार्य करनेवाले ब्लॉक कर्मी, अंचल कर्मी, शिक्षक-शिक्षिका व पत्रकार साथियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. विदाई स्वरूप कर्मियों ने प्रशिक्षु आइएएस को उपहार भेंट कर विदा किया.

मौके पर एसडीपीओ कुलदीप कुमार, बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह,सीओ नरेश मुंडा, बीइइओ बसंत सिंह, दिलदार सिंह, नवीन चंद्र झा, राजकुमार पुरी, बिसु सोरेंग, कृष्णा कुमार, अमृत कुमार मेटे, कमलेश झा, प्रेम प्रसाद, राकेश झा, रंजन शर्मा, जहीरूददीन हबीबी, गफान खान, मो शामू, सिस्टर पुष्पा खेस, अर्पिता भट्टाचार्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें