गुमला : गुमला ठंड के आगोश में है. दो दिन से बारिश हो रही है. बारिश के कारण कनकनी बढ़ गयी है. दिन में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस है. वहीं रात को तापमान दो से तीन डिग्री व अहले सुबह एक डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच रहा है. इससे लोग ठंड से परेशान हैं. इधर, ठंड को देखते हुए गुमला शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब व असहाय लोगों के बीच नगर परिषद द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है.
सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने मुहल्ले में कंबल बांट रहे हैं. नगर परिषद के अध्यक्ष दीपनारायण उरांव व उपाध्यक्ष कलीम अख्तर द्वारा भी कंबल बांटा जा रहा है. गुरुवार को दीपनारायण उरांव ने घर-घर जाकर गरीबों को कंबल बांटे. श्री उरांव ने कहा है कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को कंबल बांटा जा रहा है.
अगर किसी को किसी कारणवश कंबल नहीं मिला है, तो वे नगर परिषद के प्रतिनिधियों से संपर्क करें. कंबल वितरण के दौरान वार्ड पार्षद मंगलराम भगत, आशीष गोप, केशा उरांव, जमे उरांव, प्रकाश सहित कई लोग थे.